बिहार के कटिहार जिले के आजम नगर में मौजूद मिडिल स्कूल के रसोइए ने बच्चों पर गर्म खिचड़ी फेंक दी, जिससे छह बच्चे झुलस गए. सालमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया, 'घटना के बाद से मिड डे मील बनाने वाला आरोपी कुक फरार है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.'
हालांकि कुक ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले पहले छात्रों ने आरोपी रसोइए पर चावल चुराने का आरोप लगाया था.
भाषा से इनपुट