scorecardresearch
 

बिहार: एंबुलेंस से गांजे की तस्करी, चालक सहित दो महिलाएं गिरफ्तार

मधेपुरा में पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं और एक एंबुलेंस चालक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले तत्कालीन पुरैनी के थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान एंबुलेंस चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस टीम थाना क्षेत्र में सक्रियता से मॉनिटरिंग कर रही थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर

बिहार के मधेपुरा में पुलिस ने गांजा तस्कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एंबुलेंस से 1 क्विंटल 94 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस को कई महीनों से पकड़ी गई एंबुलेंस की तलाश थी.

Advertisement

मामला पुरैनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, पुरैनी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोनी पूर्वी टोला वार्ड नंबर 4 के रहने वाले सुनील मंडल उर्फ सोनमा बिहार के बाहर से एंबुलेंस के जरिये गांजा मंगाता है. फिर घर से गांजा की बिक्री करता है. इसी दौरान सोमवार की सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सुनील के घर पर गांजा उतारा जा रहा है. 

पुलिस की गाड़ी को देखते ही खेत में भागा तस्कर

इस सूचना पर पुलिस की टीम और कमांडो सशस्त्र बल मौके पर पहुंचा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही सुनील और गाड़ी चालक मकई के खेत में घुसकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक को पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने एंबुलेंस को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की, तो भूसे में छिपाकर रखी बोरी मिली. 

Advertisement

एंबुलेंस चालक ने छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष को मारी थी टक्कर 

मामले में एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया, "गांजा के साथ जिस एंबुलेंस को जब्त किया गया है, कुछ महीने पहले तत्कालीन पुरैनी के थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान उस एंबुलेंस का चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस टीम लगातार थाना क्षेत्र में काफी सक्रियता के साथ मॉनिटरिंग कर रही थी." 

दो महिला समेत चालक को भेजा जा रहा है जेल

एसडीपीओ सतीश ने आगे बताया, "अंततः पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एंबुलेंस को गांजा के बड़े खेप के साथ पकड़ लिया गया. पुरैनी थाना कांड संख्या 33/23 के तहत मामला दर्ज कर एंबुलेंस और गांजा को कब्जे में लेकर दो महिलाओं समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से सिफारिश की जाएगी."

(रिपोर्ट- मुरारी सिंह)

Advertisement
Advertisement