scorecardresearch
 

औरंगाबाद में अनोखा मामला: 15 दिन में सांप ने बच्चे को 3 बार काटा, हर बार ठीक हो गया

औरंगाबाद में 12 साल के बच्चे को बीते 15 दिनों में तीन बार जहरीले सांप ने काटा और वह तीनों बार ठीक हो गया. इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो- रॉयटर्स)
(प्रतीकात्मक फोटो- रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे को 15 दिन में 3 बार सांप ने काटा
  • सांप के काटने के बाद तीनों बार बच्चा ठीक हुआ

बिहार के औरंगाबाद जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 12 साल के बच्चे को पिछले 15 दिनों में तीन बार जहरीले सांप ने काटा और वह तीनों बार ठीक हो गया. हालांकि इस घटना के बाद बच्चे के परिजन दहशत में हैं. परिवार ने बच्चे को जहानाबाद में उसकी बुआ के घर भेज दिया है.  

Advertisement

यह घटना मुफफ्सिल थाना क्षेत्र के बिजोई गांव की है. बच्चे के दादा फेकन भगत ने बताया कि 2 जुलाई को घर के बाहर उनके पोते नीरज को जहरीले सांप ने डंस लिया था. नीरज के चिल्लाने की आवाज सुन लोग वहां पहुंचे तो देखा कि सांप ने उसे काटा है. सांप के काटने की यह पहली घटना थी. तुरंत ही उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.  

ठीक होने के बाद नीरज दो दिन बाद घर लौटा और बाहर खेलने लगा. फिर सांप ने उसे डंस लिया. इस बार परिजनों ने झाड़-फूंक कराई और मासूम ठीक हो गया. नीरज के दादा फेकन भगत ने बताया कि तीसरी बार उसे सांप ने 13 जुलाई को काटा. तब वह छत पर सो रहा था और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

Advertisement

थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया उसके मुंह से झाग निकलने लगा. फिर उसे सदर अस्पताल ले गए. इलाज के बाद वह ठीक हो गया. सांप काटने का यह अनोखा मामला पूरे इलाके में फैल गया. इस घटना के बाद से गांव में दहशत है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर सांप उस बच्चे को क्यों बार-बार काट रहा है.

Advertisement
Advertisement