वर्दी का दागदार हो जाना और पुलिस का बदनाम हो जाना बिहार पुलिस के लिए कोई नई बात नहीं है. वहीं किसी पुलिसकर्मी द्वारा अपने फर्ज निभाने के क्रम में किसी पारिवारिक सदस्य पर कार्रवाई करना दर्शाता है कि बिहार पुलिस में अभी भी ईमानदार लोग बचे हैं.
बिहार के दरभंगा में युवक गिरफ्तार
दरअसल, गुरुवार को दरभंगा पुलिस ने इंद्रजीत नाम के एक युवक को 25 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. होली के त्योहार से पहले इंद्रजीत इतनी भारी मात्रा में शराब तस्करी करके बिहार लाया था ताकि मोटी कमाई कर सके. मगर इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
आखिर पुलिस को कैसे पता चला?
इस पूरी घटना में दिलचस्प सवाल यह है कि आखिर पुलिस को यह पता कैसे चला कि इंद्रजीत 25 बोतल विदेशी शराब की बोतलें तस्करी करके बिहार लाया था. ऐसे में हम यहां बता दें कि इंद्रजीत के पिता दरभंगा पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं. जैसे ही उन्हें अपने बेटे के शराब व्यवसाय में जुड़ने की बात का पता चला. उन्होंने तुरंत दरभंगा पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पिता की दी हुई जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने गुरुवार को इंद्रजीत को गिरफ्तार किया.
पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो दरोगा पिता ने अपने बेटे की परवाह नहीं करते हुए अपने फर्ज को निभाया और पुलिस का नाम ऊंचा किया. इस घटना से एक बात तो साबित होती है के हमारे देश में पुलिस की छवि चाहे जितनी ही खराब हो मगर अब भी कुछ ईमानदार पुलिस वाले हैं जो अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं.