scorecardresearch
 

सिविल सर्विसेज में CSAT पर आज बड़ा फैसला मुमकिन

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT को लेकर आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इस मसले को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार ने जो मियाद दी थी, वह रविवार को खत्म हो रही है.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT को लेकर आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इस मसले को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार ने जो मियाद दी थी, वह रविवार को खत्म हो रही है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों को भरोसा दिया है कि सरकार इस मामले पर रविवार को कोई फैसला ले लेगी. सिविल सर्विसेज परीक्षा से CSAT हटाने की मांग को लेकर सरकार को सौंपी गई अरविंद वर्मा कमेटी की रिपोर्ट पर रविवार को सरकार चर्चा करने वाली है. इस मामले में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह वरिष्ठ मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं.

वर्मा कमेटी की रिपोर्ट से संतुष्‍ट नहीं हैं पीएम!
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CSAT पर वर्मा कमेटी की रिपोर्ट से संतुष्‍ट नहीं है. मोदी इस मामले में सीनियर नौकरशाहों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं.

सिलेबस में बदलाव की सिफारिश नहीं
खबरों के मुताबिक, वर्मा कमेटी की रिपोर्ट में सिविल सर्विसेज के सिलेबस में बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जो पैटर्न लागू किया गया था, वह सोच-समझकर किया गया था. बताया जा रहा है कि यूपीएससी के चेयरमैन डीपी अग्रवाल इस मसले पर अड़ियल रवैया अपना रहे हैं. वे सीसैट के मौजूदा प्रारूप में किसी भी तरह के बदलाव के खिलाफ हैं. मगर मोदी सरकार इस मसले पर छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए ही फैसला करने का मन बना चुकी है.

Advertisement

जारी है छात्रों का आंदोलन
CSAT हटाने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. शनिवार को छात्रों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्र मोदी सरकार से पूछ रहे हैं कि छात्रों के अच्छे दिन कब आएंगे? एनएसयूआई के छात्रों की मांग है कि यूपीएससी के सीसैट के खिलाफ आंदोलन कर रहे बेकसूर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया दमन तत्काल बंद होना चाहिए. छात्र गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मामले में दखल देने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि यूपीएससी विवाद को लेकर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा मचा था.

आख‍िर क्या है CSAT विवाद
दरअसल, 2011 से यूपीएससी सीसैट यानी सिविल सर्विसेज एप्टीच्यूड टेस्ट लेता है. हिंदीभाषी छात्र इस टेस्ट को लेकर आरोप लगाते हैं कि पेपर का हिंदी अनुवाद ठीक से नहीं होता और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस साल मार्च में यूपीए सरकार ने सीसैट को लेकर अरविंद वर्मा कमेटी बनाई, जिसने अब सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही यूपीएससी ने प्रिलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए, जिससे बवाल बड़ा हो गया. मोदी सरकार ने छात्रों को भरोसा दिया है कि मसले का हल जल्द से जल्द निकाला जाएगा.

Advertisement
Advertisement