scorecardresearch
 

गांधी के चंपारण में बापू का फिर अनादर, अब प्रतिमा को पहनाई गई शराब के रैपर की माला

बिहार के चंपारण में महात्मा गांधी की प्रतिमा को अपमानित करने की ये दूसरी घटना है. पहले जहां उनकी प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया अब कुछ शराबियों ने उनकी प्रतिमा को शराब के रैपर से बनी माला पहना दी.

Advertisement
X
चंपारण में महात्मा गांधी की प्रतिमा का फिर हुआ अपमान
चंपारण में महात्मा गांधी की प्रतिमा का फिर हुआ अपमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंपारण में गांधी की प्रतिमा का फिर हुआ अपमान
  • प्रतिमा को पहनाई गई शराब के रैपर की माला

बिहार के चंपारण में बीते दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा को तोड़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी में उनके अपमान की एक और खबर सामने आ गई. 

Advertisement

दरअसल जिले के गांधी घाट पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को शराब के रैपर से बना माला पहनाकर उन्हें अपमानित किया गया. हैरानी की बात ये है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और चंपारण में बापू की प्रतिमा का उसी से अपमान किया जा रहा है.

महात्मा गांधी ने जिस ऐतिहासिक नीम के पेड़ से चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी, वहीं गांधी घाट पर बनी उनकी प्रतिमा अब शराबियों के कुकृत्य का शिकार बन गई. 

गांधी ने ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ी सभा की थी, जिसकी याद में यहां गांधी घाट की स्थापना की गई थी. शराबियों और शरारती तत्वों के इस करतूत से यहां के लोग गुस्से में हैं और ऐसे कृत्य करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी के सदर एसडीएम सुमन सौरभ यादव ने मामले की पुष्टि की और कहा कि दो दिन पहले शरारती तत्वों के द्वारा गांधी जी की मूर्ति के साथ अभद्रता की गई थी और उन्हें शराब के रैपर की माला पहना दी गई थी.

हालांकि खबर सामने आने के बाद तुरकौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माला को वहां से हटा दिया था. इस दौरान वहां मूर्ति के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी, लेकिन जिला प्रसाशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया. जिलाधिकारी और एसपी ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और जांच के निर्देश दिए.

ऐसी वारदात दुबारा न हो इसके लिए मूर्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जा रही है और विभिन्न संस्थाओं को इसका काम दिया जाएगा. इसके साथ ही जिले के सभी दार्शनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement