बिहार में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मधेपुरा के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में कुछ युवकों ने जबरदस्ती एक लड़की को कार में बैठा लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक कोचिंग पढ़ने जा रही 20 साल की छात्रा को अज्ञात युवकों के एक समूह ने ऑल्टो कार में बैठाकर अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवाह सुबह 9 बजे की है.
छात्रा अपनी एक चचेरी बहन के साथ साइकिल से पढ़ने कोचिंग जा रही थी. इसी बीच रास्ते में बीडीओ आवास के पास काले कलर की ऑल्टो कार से कुछ युवक उतरे और छात्रा को बैठा लिया.
इसके बाद आरोपी युवक लड़की को लेकर एनएच 106 होते हुए सिंहेश्वर की तरफ भाग गए. छात्रा के साथ मौजूद उसकी चचेरी बहन दौड़कर कोचिंग पहुंची और घटना की जानकारी शिक्षकों को दी.
घटना के बाद आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए. फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं अपहृत छात्रा के पिता ने बेटी के अपहरण की एफआईआर थाने में दर्ज करा दी है.
पिता की तरफ से दिए गए आवेदन में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तर कटैया में रहने वाले युवक अमन सिद्दीकी पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया गया है. पिता ने कहा कि शादी की नीयत से अमन सिद्दीकी ने अपने 4-5 दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बेटी को अगवा किया है.
आवेदन में आगे कहा गया है कि इससे कुछ दिनों पहले युवक ने उसकी बेटी से शादी कराने को लेकर घर पर भी फोन किया था.
पिता ने कहा कि फोन के साथ धमकी भी दी गई थी कि शादी नहीं कराने पर बुरा अंजाम होगा. अपहृत छात्रा रीतू के पिता ने अमन सिद्दीकी सहित उसके माता-पिता और भाई को भी अपहरण का आरोपी बनाया है.
(इनपुट - मुरारी सिंह)