scorecardresearch
 

पीएम मनमोहन सिंह का वादा पूरा करने 30 जनवरी को बिहार जाएंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पीएम मनमोहन सिंह का वादा पूरा करने 30 जनवरी को बिहार के किशनगंज आएंगी. वह इस दिन किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करेंगी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पीएम मनमोहन सिंह का वादा पूरा करने 30 जनवरी को बिहार के किशनगंज आएंगी. वह इस दिन किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करेंगी.

Advertisement

किशनगंज के सांसद असरारुल हक ने बताया कि सोनिया 30 जनवरी को किशनगंज आएंगी और एएमयू की शाखा की आधारशिला रखेंगी. इसके अलावा सोनिया एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू के भी मौजूद रहने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त 2009 को बिहार में एएमयू की शाखा खोलने की घोषणा की थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का किया यह वादा पूरा कर लेना चाहती है.

आम चुनाव से पहले सोनिया के इस बिहार दौरे को कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्य में कांग्रेस का गठबंधन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) से होने की चर्चा है.

Advertisement
Advertisement