सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ के द्वारा आज से ट्रिपल तलाक के संवैधानिक वैधता के मुद्दे पर सुनवाई शुरू कर दी और इसी मुद्दे पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उन सभी मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है जो की ट्रिपल तलाक की पीड़िता हैं.
'आज तक' से खास बातचीत करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा केवल किसी धर्म या समुदाय से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि महिलाओं के सम्मान, बराबरी और न्याय से जुड़ा हुआ है.
रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि जब दुनिया के बीच 20 इस्लामिक देशों ने ट्रिपल तलाक को पूरी तरीके से बैन है तो आखिर भारत में क्यों ट्रिपल तलाक को अब पर मान्यता दी जा रही है?
कानून मंत्री ने देश की महिला नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा जिन्होंने अब तक ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर खामोशी बनाई हुई है. रविशंकर ने सवाल उठाया कि क्यों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती, तृणमूल कांग्रेस मुखिया ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अब तक चुप है. रविशंकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और उनकी खामोशी पर भी सवाल उठाया.
पाकिस्तान के द्वारा नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन के मुद्दे पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के सेना प्रमुख ने कह दिया है कि सेना पाकिस्तान को लगातार जवाब दे रहा है और आने वाले दिनों में भी कड़ा जवाब देता रहेगा.