scorecardresearch
 

पटना में जल्द शुरू होगा मेट्रो का निर्माण: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर अभी केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री पुरी आए  हुए  थे. उनसे इस पर विस्तार से चर्चा हुई  है. उन्होंने कहा है  कि नए प्रस्ताव को न्यूनतम समय में  मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे लोग मेट्रो लाने की योजना पर लागातार काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

पटना में जल्दी ही मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना जंक्शन के पास एक फ्लाईओवर जनता को समर्पित करते हुए ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के लिए पूरी योजना बनकर तैयार है. बस योजना पॉलिसी में बदलाव के तहत फिर से प्रस्ताव सरकार को भेजना है. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग पूरे तौर पर लगा हुआ है और चार महीने के अंदर प्रस्ताव पास हो जाएगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर अभी केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री पुरी आए  हुए  थे. उनसे इस पर विस्तार से चर्चा हुई  है. उन्होंने कहा है  कि नए प्रस्ताव को न्यूनतम समय में  मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे लोग मेट्रो लाने की योजना पर लागातार काम कर रहे हैं. मेट्रो रूट और फ्लाईओवर में कोई बाधा ना पैदा हो इसके लिए फ्लाईओवर के नीचे खुला रखा गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2031 तक पटना महानगर की अनुमानित जनसंख्या 60 लाख से अधिक हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बाहर से भी लाखों की  संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं इसलिए आवागमन के सारे साधनों पर वह ध्यान रख रहे हैं. हमलोग आंकलन करवा रहे हैं कि बाईपास सड़क के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण हो,  जिससे स्ट्रेट वे में NH से संपर्क सीधा बना रहे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नया बस टर्मिनल भी शहर में बन रहा है. इसके अलावा बिहटा  में एयरपोर्ट का निर्माण भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जंक्शन के आसपास काफी भीड़ रहती थी और लोगों को यहां पर काफी परेशानी होती थी जिससे छुटकारा दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण हुआ  है. अब स्टेशन के दक्षिण तरफ भी निर्माण का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी उपस्थित थे.

 

Advertisement
Advertisement