scorecardresearch
 

बिहार में पेशेवर अपराधियों और बड़ी वारदातों की जांच खुद SP करेंगे, DGP भट्टी ने दिए आदेश

DGP के आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रोजाना दर्ज होने वाली FIR का सबसे पहले खुद अवलोकन करेंगे. साथ ही ये फैसला भी करेंगे कि केस स्पेशल कैटेगरी का है या नहीं. नए आदेश में कहा गया है कि अभी एफआईआर में दर्ज धाराओं के आधार पर विशेष केसों को चिह्नित किया जा रहा है, इससे विशेष केसों की संख्या में लगतार वृद्धि जो रही है.

Advertisement
X
बिहार DGP आर एस भट्टी (फाइल फोटो)
बिहार DGP आर एस भट्टी (फाइल फोटो)

बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और राज्य में तेजी से बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए DGP आर एस भट्टी ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब प्रदेश में पेशेवर अपराधियों और बड़ी अपराधिक घटनाओं की जांच की जिम्मेदारी अब पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गई है.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी थाने में अगर साधारण अपराध की घटनाएं दर्ज की जाती हैं, तो उसका निपटारा थानेदार 15 दिनों में करेंगे. वहीं दूसरी तरफ डीजीपी के आदेश के मुताबिक पेशेवर अपराधी तथा सनसनीखेज और बड़े अपराध से जुड़े मामलों की अंतिम रिपोर्ट से लेकर ट्रायल तक की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक करेंगे.

DGP के आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रोजाना दर्ज होने वाली FIR का सबसे पहले खुद अवलोकन करेंगे. साथ ही ये फैसला भी करेंगे कि केस स्पेशल कैटेगरी का है या नहीं. बता दें कि पुलिस थानों में केस दो तरह के होते हैं. एसआर (विशेष केस) और नॉन एसआर यानी अविशेष केस. विशेष केसों की रिपोर्ट जिलों के एसपी के पास जाती है, जबकि अविशेष केसों की रिपोर्ट इंस्पेक्टर के पास जाती है.

Advertisement

नए आदेश में कहा गया है कि अभी एफआईआर में दर्ज धाराओं के आधार पर विशेष केसों को चिह्नित किया जा रहा है, इससे विशेष केसों की संख्या में लगतार वृद्धि जो रही है. लिहाजा पुलिस अधीक्षक पेशेवर अपराध के नियंक्षण पर पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं. साथ ही जांच पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही कुछ विशेष केसों की जांच पुलिस अधीक्षक अब एसडीपीओ को भी दे सकेंगे. ऐसे केस की फाइनल रिपोर्ट भी एसडीपीओ के स्तर पर ही तैयार होगी.

 

Advertisement
Advertisement