scorecardresearch
 

बिहार में जिस कंपनी का पुल गिरा, उसे राज्य में मिले हैं 9 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट

बिहार के भागलपुर में 4 जून को एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. सामने आए वीडियो में पुल के दो हिस्से एक के बाद एक गंगा नदी में गिरते हुए दिखाई दिए. ये पुल 1,717 करोड़ रुपये की लागत से अगुवानी-सुल्तानगंज में तैयार किया जा रहा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लेने के लिए कहा है.

Advertisement
X
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया. (फाइल फोटो)
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया. (फाइल फोटो)

बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया और चंद सेकेंड में गंगा नदी में समां गया. इस ब्रिज को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Constructions) कंपनी बना रही थी. ये कंपनी राज्य में कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. ब्रिज के गिरने से महागठबंधन सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने ब्रिज बना रही कंपनी पर सवाल खड़े किए और कहा- ये एक साल पहले भी गिर गया था. कल फिर गिर गया. इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा था, इसलिए बार बार गिर जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी इससे पहले भी विवादों में रही है. यह कंपनी पहली बार जांच के दायरे में तब आई थी, जब मई 2020 में पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान कंक्रीट स्लैब गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना में पूछताछ हुई लेकिन बाद में क्या हुआ- पता ही नहीं चला, क्योंकि निर्माण कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

राज्य में 5 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है कंपनी

बिहार में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी 5 बड़े प्रोजेक्ट पर काम रही है. ये प्रोजेक्ट 30 किमी से ज्यादा लंबे हैं. इनमें पुल और फ्लाईओवर शामिल हैं. इनकी लागत भी हजार करोड़ों रुपए की है. जानिए, राज्य में किन बड़े प्रोजेक्ट पर एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है...

Advertisement

1. पटना में पुराने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया महात्मा गांधी सेतु बना रही है. ये पटना को हाजीपुर और उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. इसकी लंबाई 14 किमी है और 3000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.

'ठीक नहीं बना रहा है इसलिए गिर जा रहा है' 1770 करोड़ का पुल गिरने पर नीतीश का कंपनी पर हमला

2. पटना में जेपी सेतु के समानांतर नया पुल भी बनाया जा रहा है. ये पुल पटना के शेरपुर को छपरा के दिघवारा से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. इसकी लंबाई 14.5 किमी है और 3000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.

3. मोकामा में गंगा पर नया पुल बन रहा है. ये पुल औंटा और सिमरिया को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. इसकी लंबाई 8 किमी है और 1200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.

4. किशनगंज कस्बे में फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है.

पहले तूफान ने गिराया, अब गंगा ने बहाया, 7 डेडलाइन मिस... बिहार के 1717 करोड़ के ‘कागजी’ पुल की कहानी

5. गंगा नदी पर भागलपुर पुल बनाया जा रहा है. करीब 3 किमी लंबा है और इस पुल की लागत 1717 करोड़ है. ये पुल रविवार को एक बार फिर ढह गया है. दो साल पहले भी पुल का एक हिस्सा ढह गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया था. पुल के निर्माण का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका था. नवंबर में पुल के उद्घाटन की तैयारी थी. 

Advertisement

एसपी सिंगला

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा है...

नीतीश कुमार ने कहा, कुछ समय पहले भी ऐसा हुआ था. हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ है. हमने इसे बहुत पहले बनाना तय किया था. 2012 में इसे बनाने का फैसला किया गया. 2014 में इसे बनाना शुरू किया गया. जिसको भी दिया गया (ठेका), वह इतना देर में क्यों बना रहा है. पहले गिर गया था, एक साल पहले तब भी हमने कहा था. कल ये फिर गिर गया. हमने विभाग के लोगों को कहा कि देखिए और एक्शन लीजिए. ये कोई तरीका नहीं है. अभी तक ये होना जाना चाहिए. बहुत हो गया. इतना देर क्यों हो रहा है. मुझे बहुत तकलीफ हुई है. इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा था, इसलिए बार बार गिर जा रहा है.

बिहार: निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद बीजेपी ने मांगा सरकार का इस्तीफा, तेजस्वी ने कहा-डिजाइन में ही फॉल्ट

बता दें कि इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था. खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे महासेतु का बीच का हिस्सा रविवार को ध्वस्त हो गया. पुल का उपरी भाग नदी में समा गया है. हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement

पहले बेगूसराय, अब भागलपुर... बिहार में नहीं थम रहा निर्माणाधीन पुलों के ढहने का सिलसिला

 

जानिए कंपनी के बारे में सब कुछ...

- भागलपुर में निर्माण के दौरान दूसरी बार पुल गिरने से कंस्ट्रक्शन कंपनी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने संदेह जताया है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, इस पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जानी चाहिए. 

- कॉरपोरेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड (SPSCPL) का दिल्ली और हरियाणा में पंजीकृत कार्यालयों से संचालित होती है. इस कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई और एक परिवार द्वारा संचालित किया जाता है. कंपनी के प्रबंध निदेशक सत पॉल सिंगला (Sat Paul Singla) हैं. वे पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. उनके नेतृत्व में इस कंपनी ने साल-दर-साल अपना कारोबार आगे बढ़ाया. 

- सिंगला और उनका परिवार कुल शेयरों के 98.3 प्रतिशत पर नियंत्रण रखता है. इसकी कॉर्पोरेट घोषणाओं के अनुसार, वित्तीय वर्ष (FY) 2022 में कंपनी की नेटवर्थ लगभग 869 करोड़ रुपए थी. जबकि पिछले वर्ष में इसने लगभग 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया और कंपनी की नेटवर्थ लगभग 739 करोड़ रुपए थी. हालांकि, इसका वित्त वर्ष 21 में नेट प्रॉफिट एक करोड़ रुपये के ऊपर रहा. इसी तरह, वित्तीय वर्ष 2020, 2019 और 2018 में क्रमशः 8.07 करोड़, 11.9 करोड़ और 14.40 करोड़ रुपए नेटवर्थ थी.

Advertisement

- कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, उसने बिहार में 8 नदी पुल, 3 एलिवेटेड रोड और 2 एक्सट्राडोज्ड/केबल-स्टे ब्रिज प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. सुल्तानपुर-अगुवानी घाट केबल ब्रिज निर्माणाधीन है और ये केबल स्टे ब्रिज की श्रेणी में आता है. SPS Realtors Pvt Ltd नाम की एक अन्य सहायक कंपनी है. कंपनी का दावा है कि उसने अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में कई परियोजनाओं को पूरा किया है.

कंपनी ने टिप्पणी करने से किया इंकार...

आजतक ने चंडीगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में बात की. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने घटना के सटीक कारण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. चंडीगढ़ कार्यालय के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि कंपनी की एक तकनीकी टीम इस समय बिहार के दौरे पर है और क्षति का जायजा लेगी और पुल गिरने के कारणों का पता लगाएगी. 

(इनपुट- अंकित कुमार और दीप्ति यादव)

 

Advertisement
Advertisement