scorecardresearch
 

Samastipur: समस्तीपुर से सोनपुर के बीच चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, शेड्यूल जारी

मेमू ट्रेन 24 अक्टूबर से प्रतिदिन समस्तीपुर स्टेशन से 6.00 प्रस्थान करेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 9.00 सोनपुर स्टेशन पर पहुंचेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 अक्टूबर से कर सकेंगे यात्रा
  • कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
  • समस्तीपुर और सोनपुर के लिए बड़ा तोहफा

त्योहार के सीजन को देखते हुए बिहार में समस्तीपुर से सोनपुर के बीच स्पेशल मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) ट्रेन चलाई जाएगी. समस्तीपुर रेलमंडल ने ट्रेन का टाइम और शेड्यूल जारी कर दिया है. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे. 

Advertisement

दरअसल, समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह मेमू ट्रेन 24 अक्टूबर से प्रतिदिन समस्तीपुर स्टेशन से 6.00 प्रस्थान करेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 9.00 सोनपुर स्टेशन पर पहुचेगी. इसी तरह यह ट्रेन वापसी में सोनपुर डिवीजन के सोनपुर स्टेशन से 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 

डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इस सवारी गाड़ी में यात्रा करने के लिए यात्री स्टेशन पर स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर या यूटीएस ऑन लाइन मोबाइल एप से अनारक्षित यात्रा का टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. रेलवे द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करना होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि त्योहार के पहले ये मेमू ट्रेन समस्तीपुर और सोनपुर के लोगों के लिए बड़ा तोहफा है. इस रूट पर लंबे समय से सवारी गाड़ी चलाने की मांग चल रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement