scorecardresearch
 

GST बिल पास करने के लिए 24 अप्रैल को बिहार विधानसभा का विशेष सत्र

एक दिवसीय विशेष सत्र में बिहार विधानसभा और विधान परिषद में इस बिल पर चर्चा होगी और इसे सर्वसम्मति से पास किया जाएगा. जिससे 1 जुलाई से इसे पूरे देश में लागू किया जा सके.

Advertisement
X
बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

Advertisement

1 जुलाई 2017 से पूरे देश में जीएसटी कानून लागू होने से पहले इस बिल को देश की सभी विधानसभाओं में पास किया जाना जरूरी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी से 24 अप्रैल को बिहार विधानसभा का 1 दिन का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है.

एक दिवसीय विशेष सत्र में बिहार विधानसभा और विधान परिषद में इस बिल पर चर्चा होगी और इसे सर्वसम्मति से पास किया जाएगा. जिससे 1 जुलाई से इसे पूरे देश में लागू किया जा सके.

इस बाबत नीतीश कुमार ने विधानसभा स्पीकर और विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर 1 दिन के विशेष सत्र को बुलाने के लिए आग्रह किया है. विधानसभा के सचिव राम श्रेष्ठ राय के अनुसार इसी दिन विधानसभा विधान परिषद के सभी सदस्य गण चर्चा करेंगे और उसके बाद अंत में मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जीएसटी बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है, और देश के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में देखे जाने वाले जीएसटी बिल को 1 जुलाई से देशभर में लागू किया जाना है.

बता दें कि देश भर में वस्तु एवं सेवा टैक्स (GST) लागू होने के बाद सर्विस सेक्टर के टैक्स में इजाफे की संभावना है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी लिया जा रहा 15% का सर्विस टैक्स बढ़कर 18% हो जाएगा. इससे टेलीफोन और रेस्त्रां के बिल सहित विभिन्न सेवाएं महंगी हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement