scorecardresearch
 

पटना जा रहे विमान को बनारस में उतारकर पायलट बोला- मेरी ड्यूटी खत्म, यात्री परेशान

स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 8480 के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पायलट ने खराब मौसम का हवाला देकर विमान को बनारस में उतार दिया. फिर इसके बाद कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है और वो विमान को पटना नहीं ले जाएगा.

Advertisement
X
वाराणसी में उतारा विमान
वाराणसी में उतारा विमान

Advertisement

स्पाइसजेट के विमान पर सवार होकर दिल्ली से पटना जा रहे यात्री अचानक बनारस में फंस गए. स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 8480 के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पायलट ने खराब मौसम के चलते विमान को बनारस में उतार दिया.

इसके बाद जब मौसम साफ हुआ और विमान के उड़ान भरने का समय आया, तो पायलट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि पायलट विमान को वाराणसी से पटना ले जाने से मना कर दिया.

पायलट का कहना है कि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त हो चुका है. लिहाजा वो विमान को नहीं उड़ाएगा. इसके चलते यात्री मुश्किल में फंस गए.

स्पाइसजेट के इस विमान ने रात साढ़े आठ बजे दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी थी. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बनारस में आकर फंस गए हैं. अब पायलट न तो विमान उड़ाने को तैयार हो रहा है और न ही उनकी किसी तरह की मदद की जा रही है.

Advertisement

इसके चलते यात्री काफी परेशान दिखे और विमान के उड़ान भरने का इंतजार करते रहे. वहीं, इस मामले को लेकर अभी तक स्पाइसजेट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

इससे पहले पिछले महीने स्पाइसजेट की फ्लाइट से धुआं निकलने का मामला सामने आया था, जिसके चलते उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था. हालांकि इसमें किसी यात्री को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. यह घटना उस समय हुई थी, जब  फ्लाइट 3466 कोयम्बटूर से बेंगलुरु जा रही थी.

Advertisement
Advertisement