बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार सिजुआ गांव में एसएसबी के जवान महेश राम प्रमोद की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव को पुलिस ने शुक्रवार को गांव से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसबी जवान का गांव की ही एक युवती से अवैध संबंध था, जहां अक्सर उसका आना-जाना था. यह ग्रामीणों को नागवार गुजरता था. ग्रामीणों ने गुरुवार रात जवान को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मेजरगंज के थानाध्यक्ष अनंत राम ने शुक्रवार को बताया कि एसएसबी जवान महाराष्ट्र का रहने वाला था और यहां लालबंदी बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर तैनात था. इस मामले में सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. घटनास्थल पर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.