scorecardresearch
 

बिहार: नवगछिया में अवैध पिस्टल के साथ आरजेडी छात्र विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार

बिहार के नवगछिया में आरजेडी के छात्र विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बाइक पर बैठे दो युवकों पर शक होने के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो एक युवक की कमर से लोडेड पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया. आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

बिहार के नवगछिया में पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि जिस शख्स को पकड़ा गया है वो लालू यादव की पार्टी आरजेडी के छात्र विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा है. पुलिस ने उसके साथ बंशी कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

नवगछिया पुलिस ने रविवार अहले सुबह जीरोमाइल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपी भवानीपुर ओपी के बलहा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बंशी कुमार की कमर से लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस मामले में बताया कि 3 सितंबर की अहले सुबह नवगछिया थाना की गश्ती पुलिस ने पंकज फास्ट फूड की दुकान के सामने दो बाइक पर चार लोगों को संदिग्ध हालत में देखा. 

संदेह पर एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया. उस बाइक पर छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा और बंशी कुमार बैठा था. जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो बंशी की कमर से लोडेड पिस्टल बरामद हुई. दोनों गिरफ्तार युवकों के खिलाफ नवगछिया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि बिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मारे जाने का मामला भी सामने आया है. इस हमले में पिंटू नाम का शख्स घायल हुआ हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वारदात के बाद आरसीपी सिंह ने खुद बयान जारी कर बिहार की नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं. घटना के बाद पुलिस की एक टीम घायल से पूछताछ करने के लिए अस्पताल पहुंची है.

वहीं, दूसरी टीम घटना की जांच करने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है. घायल आरसीपी सिंह का रिश्तेदार है. उसने बताया कि तीन चार लोग उससे मिलने आए थे और इसी दौरान उनपर फायरिंग कर दी.

 

Advertisement
Advertisement