scorecardresearch
 

समस्तीपुर: लूटकांड की मास्टरमाइंड लड़की को STF ने किया गिरफ्तार, एक करोड़ की लूटी थी ज्वेलरी

पटना एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर की ज्वेलरी दुकान में हुए लूटकांड की मास्टरमाइंड लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर पुलिस ने लूट में शामिल आठ बदमाशों में से कुछ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मगर, लूटकांड की मास्टरमाइंड वारदात के बाद नेपाल भाग गई थी. पटना एसटीएफ की टीम लगातार उसे तलाश कर रही थी.

Advertisement
X
लूटे गए ज्वेलरी दुकान
लूटे गए ज्वेलरी दुकान

बिहार के समस्तीपुर में पिछले दिनों ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की मास्टरमाइंड लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई रविवार को 22 साल की अंजली के पटना पहुंचते ही की. लूट में शामिल आठ बदमाशों में से कुछ को समस्तीपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही कुछ आभूषणों को भी बरामद कर लिया था.  

Advertisement

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से 6 दिसंबर को बदमाशों ने एक करोड़ रुपए के आभूषणों को लूटा था. घटना को लेकर सर्राफा कारोबारी सड़क पर उतरकर हंगामा भी किया था. पुलिस ने जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया था कि लूटकांड की मास्टरमाइंड अंजली थी. वह वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गई थी. 

अंजली ने लूट कांड से पहले की थी रेकी

पुलिस के मुताबिक, अंजली ने हीरा ज्वेलर्स के यहां लूट कांड को अंजाम देने से पहले दुकान की रेकी की थी. घटना के दिन अंजली दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची थी. उसने दुकानदार को अंगूठी दिखाने के लिए कहा. कुछ देर के बाद उसके चार और साथी दुकान में घुस गए. फिर हथियार निकालकर बदमाशों ने दुकान में रखी ज्वेलरी को बोरा में भर लिया. 

Advertisement

इस बीच एक कर्मचारी को बदमाशों ने मारपीट कर घायल भी कर दिया था. ज्वेलरी को बोरा में भरने के बाद सभी बदमाश बड़े आराम से बाइक से मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद अपने कुछ साथियों के साथ अंजली नेपाल फरार हो गई थी. पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंजली और उसके साथी बदमाशों की पहचान की.

अंजली हत्या के मामले में रह चुकी है आरोपी 

जिले के बिथान के सखवा गांव की रहने वाली अंजली कम उम्र में ही किसी की हत्या कर दी थी. इसके आरोप में उसकी मां, भाई और उसे आरोपी बनाया गया था. नाबालिग होने की वजह से जुवेनाइल कोर्ट से अंजली छूट गई थी. मगर, उसकी मां और भाई को जेल जाना पड़ा था. बताया जाता है कि इसके बाद से ही अंजली ने जुर्म की दुनिया का रास्ता चुन लिया था.

Advertisement
Advertisement