बिहार के सारण में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने इस बंदूक फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है. बिहार के एडीजी जीएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 9 जनवरी को सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बगरा गांव में एक व्यक्ति के घर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी में आरोपी के घर से भारी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण के साथ कई अर्धनिर्मित हथियारों को भी बरामद किया गया है. 17 हथियार के साथ 8 हथियार बनाने वाले और बेचने वाले तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 मशरख थाना के हैं और इसमें 4 मुंगेर जिला के हैं जो यहां आकर हथियार बनवाया करते थे. एसटीएफ ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से देसी पिस्टल, 10 अर्धनिर्मित पिस्टल, लेथ मशीन और 28 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है. छापेमारी के दौरान मुंगेर के चार आरोपियों मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद समीर, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि मुंगेर अवैध हथियारों के निर्माण के लिए आजादी के बाद से ही कुख्यात रहा है. वहीं, बैजनाथ शर्मा, प्रिंस कुमार, द्वारिका भगत और कुंदन को सारण से फकड़ा गया है.
बता दें कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी एसटीएफ के विशेष अभियान के तहत किया गया है. नक्सलियों के साथ-साथ हथियार तस्करों के खिलाफ भी एसटीएफ ने अभियान छेड़ रखा है.
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया है.