जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर पथराव किया गया है. सीपीआई के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि बिहार के मधेपुरा जिले में वाम नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इससे पहले भी कन्हैया के काफिले पर पथराव किया गया था.
इससे पहले बिहार के सुपौल में काफिले पर हुए पथराव में कन्हैया कुमार घायल हो गए थे. घटना के वक्त सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद कन्हैया सहरसा की ओर जा रहे थे. इस हमले में कन्हैया कुमार के ड्राइवर भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- बोडो समझौते की खुशी में लाखों दीयों से जगमगाया कोकराझार, आज असम जाएंगे PM मोदी
जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार के काफिले पर बुधवार को बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में पथराव हुआ था. काफिले पर हमले की वजह से कुल 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि कन्हैया कुमार को इस हमले में चोटें नहीं आई हैं.
पुलिस के मुताबिक जिले के किशनपुर प्रखंड के सिसौनी नेमनमा में सभाकर कन्हैया अपने काफिले के साथ सहरसा के लिए निकले थे. इसी दौरान मल्लिक चौक पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया.
'जन-गण-मन यात्रा' पर कन्हैया
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक-दो वाहनों के शीशे टूट गए. वहीं स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि इस दौरान एक से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं. समाचार एजेंसी आईएनएस के मुताबिक हमले के बाद कड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला गया . पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election: मतदान से पहले मनीष सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार!
इससे पहले भी शनिवार को कन्हैया के सीवान से छपरा जाने के क्रम में कोपा बाजार में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव किया था. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की थी.