बिहार के मोतिहारी में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. इस वारदात से पुलिस भी हैरान है. पुलिस को इन दिनों मुर्गा चोरों की तलाश है. इन चोरों ने लोगों के साथ ही पुलिस की नाम में दम कर रखा है.
सदमे में और परेशान है दुकानदार
मामला मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बखरी बाजार का है. यहां चोरों ने सैकड़ों मुर्गों की चोरी की है. इस घटना से दुकानदार सदमे में और परेशान है. उसने न्याय के लिए गुहार लगाई है और पताही थाने में लिखित शिकायत दी है.
दो जनवरी की रात चोरी हुए मुर्गे
दअरसल, पताही थाना क्षेत्र में दो जनवरी की रात बखरी बाजार के एक चिकेन विक्रेता इस्राइल मियां की दुकान से मुर्गों की चोरी हो गई. इनकी कीमत करीब 15 हजार रुपये थी. ये पहली घटना नहीं थी. इससे पहले इसी दुकान से 26 दिसंबर को भी मुर्गों की चोरी हुई थी. इनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी.
छापेमारी कर रही है पुलिस
चोरी की दो घटनाओं को लेकर इस्राइल ने पताही थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पताही पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने कही ये बात
वारदात को लेकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच के साथ मुर्गा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नए साल को लेकर पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में मुर्गों की बिक्री हुई थी, इसलिए इस घटना के खुलासे में दिक्कत आ रही है.
जिले में चर्चा का विषय बनी ये चोरी
पुलिस की जांच के बीच मुर्गा चोरी की ये घटना थाना क्षेत्र सहित जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस पुलिस को अपराधियों और शराब पकड़ने की जिम्मेदारी मिली है वो इन दिनों मुर्गा चोरों को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही है, और अभी तक हाथ खाली हैं.