बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास के दुकानदारों ने महिला को किसी तरह कुत्ते से बचाया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह घटना मुजफ्फरपुर के मेडिकल हब वाले इलाके जुड़ना छपरा चौक की है, यहां रविवार की शाम को एक महिला हाथों में बिस्किट लिए हुए अपने किसी परिजन जिनका पास के किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनके पास जा रही थी. इतने में एक आवारा कुत्ता उनकी ओर दौड़ा और बिस्किट वाले हाथों में काट लिया. महिला घबराकर सड़क पर ही गिर गई.
महिला के गिरने के बाद भी कुत्ते ने महिला के शरीर में कई जगह काट लिया. सड़क पर जा रहे किसी दूसरे राहगीर ने दौड़ कर कुते को भगाया, इसके बाद आसपास के दुकानदार दौड़कर वहां पहुंचे. यह पूरी घटना चौक पर एक दवा की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
घटना के बाद महिला को सदर अस्पताल में एंटी रेबीज सुई के लिए भेजा गया. घटना के बाद नगर निगम के आयुक्त ने इस घटना का सीसीटीवी वीडियो देखा और उन्होंने शहर के आवारा पशुओं और कुतों के आतंक पर लगाम लगाने की बात कही है.
आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए काऊ कैचर है, इसके माध्यम से नगर निगम पहल करेगी. वहीं इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि निगम इसे गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर एवं वन विभाग के सहयोग से पहल करेगी ताकि दूसरी बार ऐसी घटना किसी के साथ ना हो.
उधर इस घटना की चर्चा आमलोगों में भी होने लगी है. आजतक की टीम ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की तो कई चीजें सामने आईं. जिस दुकानदार के सीसीटीवी में यह वारदात रिकॉर्ड हुई उसने बताया कि यह रोज की घटना है. इस इलाके में ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ेंः