scorecardresearch
 

Bihar: आरा में दो घंटे में 80 लोगों को काटकर भागा कुत्ता, खोजने में जुटी टीमें

आरा में एक कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है. यह कुत्ता दो घंटे में 80 लोगों को काट चुका है. जिसकी वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. आरा नगर निगम की एक टीम को लेकर कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं. अभी तक पागल कुत्ते की मिलने की सूचना नहीं है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के आरा में एक आवारा कुत्ते ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जो अबतक 80 से ज्यादा लोगों को काट कर घायल कर चुका है. इस घटना में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी शिकार हुए हैं. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही आरा नगर निगम हरकत में आया. निगम की एक टीम  कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं. 

Advertisement

वहीं, कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्स्ट एड देने के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को घर भेज दिया. बताया जा रहा है कि इस आवारा कुत्ते ने शहर के केजी रोड, महाराजा कॉलेज, सदर अस्पताल रोड, महादेवा, शिवगंज, मोती टोला जैसे व्यस्ततम इलाके में बाजार से गुजरने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया. 

आरा नगर निगम की एक टीम को लेकर कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं. अभी तक पागल कुत्ते की मिलने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद शहर के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आरा में किसी कुत्ते का आतंक इतना भयानक हो गया है. 

अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर नवनीत कुमार चौधरी का कहना है कि  स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. करीब 2 घंटे के अंदर कुत्ते के काटने से 80 से ज्यादा मरीज अस्पताल में इलाज के पहुंचे. कुछ फर्ट एड देकर घर भेज दिया है. लेकिन कुछ को अस्पताल में भर्ती किया हुआ है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement