scorecardresearch
 

इंग्लिश में पूछा सवाल तो बौखलाए थानेदार ने 3 दिन तक पीटा

अभिषेक ने बताया कि, " थानेदार इंग्लिश में किए गए सवाल सुनते ही भड़क उठा और बोला कि तुम्हे ज्यादा अंग्रेजी आती है. इतना कहकर उसे पीटने लगा और हिरासत में ले लिया."  

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

एक छात्र को इंग्लिश में सवाल पूछना इतना महंगा साबित हुआ कि उसे थानेदार ने लॉकअप में तीन दिन तक बंद रखा और पिटाई भी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बिहार के खगड़िया में चौथम थाना का है. यहां छात्र अभिषेक के मामा इंदल कुमार को पुलिस ने बाइक चोरी के शक में हिरासत में लिया था.

यह बात जैसे ही अभिषेक को पता लगी तो वह चौथम थाना पहुंचा. यहां थानेदार मुकेश कुमार से उसने इंग्लिश में पूछा कि, " व्हाट इस द रीज़न बिहाइंड डिटेंशन". इस बात पर थानेदार नाराज हो गया.

अभिषेक ने बताया कि, " थानेदार इंग्लिश में किए गए सवाल सुनते ही भड़क उठा और बोला कि तुम्हे ज्यादा अंग्रेजी आती है. इतना कहकर उसे पीटने लगा और हिरासत में ले लिया."   

घटना की सूचना के बाद जब अभिषेक के परिजन थाना पहुंचे तो थानेदार ने पीआर बॉन्ड भरा कर छात्र को छोड़ा. बाद में परिजनों ने उसे खगड़िया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

अभिषेक के शरीर पर पुलिस के पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पुलिस का इस बारे में कहना है कि लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसी मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था.

अभिषेक का आरोप है कि थानेदार ने उसे पीटा और पैसे लेकर उसे छोड़ा. वहीं, इस बारे में थानेदार मुकेश कुमार का कहना है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों को बाइक चोरी के शक में हिरासत में लिया गया था. लेकिन ना तो हमने किसी के साथ मारपीट की और ना ही किसी से रुपये लिए.

Advertisement
Advertisement