scorecardresearch
 

'आप जानते हैं मैं कितनी जिद्दी हूं', टीचर से शादी कर अंजलि ने मां-बाप को दी धमकी

बिहार के बेतिया में एक युवती अपने ही कोचिंग टीचर को भगाकर उससे शादी रचा ली. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उस टीचर समेत कई लोगों पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद उनकी बेटी अंजलि सामने आई और मां-बाप को धमकी देते हुए कहा कि आपको पता है मैं कितनी जिद्दी हूं, अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो सुप्रीम कोर्ट तक ले जाउंगी.

Advertisement
X
अंजलि ने मां-बाप को दी धमकी
अंजलि ने मां-बाप को दी धमकी

''आप जानते हैं, मैं कितनी जिद्दी हूं...." ये शब्द बिहार के बेतिया में 21 साल की छात्रा अंजलि के हैं जिसने भागकर अपने ही कोचिंग टीचर के साथ शादी रचा ली. इस घटना के बाद उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति और उसके परिजनों पर झूठे मुकदमे को लेकर अपने माता-पिता को धमकी दे रही है.

Advertisement

युवती ने वीडियो में बताया कि वो 12 दिसंबर की सुबह को अपने घर से भागी और बेतियां पहुंचकर अपने शिक्षक से शादी रचाई. युवती ने कहा कि शादी करने के बाद उसके पति और उसके परिजनों को मेरे माता-पिता और मामा द्वारा धमकी दी जा रही है. युवती ने कहा कि तेजाब डालकर और धारदार हथियार से हत्या करने की बात की जा रही है.

युवती ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, 'शायद मेरे माता-पिता को ये अच्छी तरह से पता है कि मैं कितनी जिद्दी हूं, अगर मेरे पति या उसके परिजनों को एक खरोंच भी आई तो मैं माता-पिता और मामा मामी पर एफआईआर दर्ज कराकर हाई कोर्ट ही नहीं सुप्रीम कोर्ट तक घसीट कर ले जाउंगी.'  

कोचिंग के टीचर से हुआ प्यार

बता दें कि अंजलि पश्चिमी चंपारण जिले के सिरिसिया ओपी थाना इलाके की इंटरमीडिएट की छात्रा है. अंजलि ने अपने कोचिंग के टीचर को खुद ही भगाकर शादी करने की बात कबूली है. दरसअल, मिश्रौली चौक के ब्रिलिएंट कोचिंग में अंजलि तीन सालों से पढ़ रही थी. इसी दौरान उसकी अपने कोचिंग टीचर चंदन से नजदीकियां बढ़ने लगीं. 

Advertisement

यहां देखिए वीडियो       

दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. अंजली ने वीडियो वायरल कर पूरी कहानी बतायी है. बीते 12 दिसंबर को अंजलि भागकर अपने घर से बेतिया आई. प्रेमी चंदन के जरिए शादी के लिए दबाव बनाने लगी. फिर जब घरवाले नहीं माने तो प्रेमी चंदन को अपने साथ भगा ले गई. 

अंजलि में वीडियो खुद को 21 साल का बता रही है. उसने बेतिया के जिलाधिकारी (डीएम), एसपी और थानेदार से खुद की और पति सहित ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. (इनपुट - रमेन्द्र कुमार गौतम)


 

Advertisement
Advertisement