scorecardresearch
 

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ें छात्र - सुशील मोदी

मोदी ने कहा कि देश, दुनिया के बड़े राजनीतिक परिवर्तन में छात्र व छात्र आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. छात्र आंदोलन के कारण ही 1967 में देश के 9 राज्यों में गैरकांग्रेसी सरकार बनी. जेपी के नेतृत्व में 1974 में शुरू हुआ छात्र आंदोलन बाद में जन आंदोलन बना और 1977 में इसकी परिणति सत्ता परिवर्तन के रूप में हुआ. पहली बार देश में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ.

Advertisement
X
सुशील मोदी
सुशील मोदी

Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित निर्वाचित छात्र नेता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब प्रति वर्ष बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सही समय पर छात्र संघ का चुनाव होगा. छात्र नेता केवल राजनीति में आने और एमएलए, एपी बनने की बात नहीं सोचें, सभी क्षेत्रों में नेतृत्व की आवश्यकता है. जेपी, गांधी और विनोबा भावे ने चुनाव लड़े बिना भी देश को नेतृत्व प्रदान किया.

मोदी ने कहा कि देश, दुनिया के बड़े राजनीतिक परिवर्तन में छात्र और छात्र आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. छात्र आंदोलन के कारण ही 1967 में देश के 9 राज्यों में गैरकांग्रेसी सरकार बनी. जेपी के नेतृत्व में 1974 में शुरू हुआ छात्र आंदोलन बाद में जन आंदोलन बना और 1977 में इसकी परिणति सत्ता परिवर्तन के रूप में हुआ. पहली बार देश में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ.

Advertisement

निर्वाचित छात्र नेताओं से अपील किया कि अब आंदोलन का जमाना नहीं है. केवल संघर्ष नहीं रचनात्मक कार्य भी करें. छात्र संघ चुनाव में 90 प्रतिशत से ज्यादा एबीवीपी के छात्र चुन कर आए हैं.

उम्मीद है कि जिस तरह से 1974 में राष्ट्रवादी छात्रशक्ति ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर आंदोलन शुरू कर 1975 से आपातकाल का मुकाबला किया. वह आज भी देश विरोधी ताकतों के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ेंगी.

Advertisement
Advertisement