बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना के बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आए तीन छात्रों को लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने पहाड़ी से नीचे फेंक दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई और तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस निरीक्षक रवि ज्योति ने बताया कि मृत छात्रों के नाम सुजीत कुमार और राहुल कुमार हैं. वे पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान छात्रों के साथ मारपीट और उन्हें पहाड़ी से नीचे धकेलने के दौरान लाल कुमार नामक एक लुटेरा भी पहाड़ी से नीचे गिरकर घायल हो गया.
रवि ने बताया कि इस घटना में घायल छात्र सर्वजीत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया और घायल लुटेरे ललन कुमार को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्वजीत पूर्णिया जिला और घायल लुटेरा बड़ी पहाड़ी का रहने वाला है.
पॉलिटेक्निक के इन तीनों छात्रों का परीक्षा केंद्र बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय था और बीती रात वे हिरण्य पर्वत स्थित महावीर मंदिर में सोने गए थे. रविवार सुबह अपराधियों ने उनसे लूटपाट और मारपीट की और उन्हें पहाड़ से धक्का दे दिया.
मारपीट के क्रम में असंतुलित होकर एक लुटेरा भी पहाड़ के नीचे जा गिरा. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.