बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में हाइवे पर अचानक एक कार में आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी. यह घटना हाजीपुर-पटना नेशनल हाइवे पर हुई. गाड़ी में आग लगने के बाद हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोकनी पड़ी.
जिस वक्त कार में आग लगी उस वक्त उसमें पांच लोग सवार थे जिन्होंने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसे के शिकार शख्स मोहन कुमार ने बताया की पटना से समस्तीपुर जाने के लिए उन्होंने पटना से किराए की कार ली थी.
हाजीपुर पहुंचने के दौरान अचानक कार की बोनट से धुआं निकला और पूरी कार धूं धूं कर जलने लगी. परिवार के लोगों ने किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई.
हादसे की खबर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं घटना को लेकर फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. गाड़ी के अंदर कोई फंसा हुआ नहीं था, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है.
बता दें कि एक दिन पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी चलती हुई मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई थी. उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. चंद मिनटों में गाड़ी जलकर खाक हो गई थी.
हरियाणा नंबर की कार जैसे ही मसूरी मैगी प्वाइंट के पास पहुंची उसमें आग लग गई और अचानक से धुंआ उठने लगा. जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर उतरे धुंए ने आग का विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी.