बिहार के आरा में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक 40 हजार रुपये का एंड्रॉयड फोन नहीं मिलने पर खफा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस घटना से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. यह घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव की है. यहां रहने वाले रंजीत कुमार सिंह का बेटा महेश कुमार (23) पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसी बात से परिवार से नाराज था. उसने सुबह उठकर घर का कुछ काम भी किया लेकिन बाद में कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली.
जब काफी देर बाद दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजे को तोड़ा. दरवाजे टूटते ही अंदर फांसी के फंदे से झूलता युवक का शव दिखाई दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले पर थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि मृतक युवक अपने माता-पिता से 40 हजार रुपये का एंड्रॉयड फोन खरीदने की मांग कर रहा था. जब परिवार वालों ने इससे इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.