सुपर 30 कोचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की और मांग की कि आईआईटी-जेईई परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को तीन मौके मिलने चाहिए.
कुमार ने आईआईटी-जेईई में सुधार के मुद्दे पर चर्चा की और महसूस किया कि मौजूदा पद्धति और छात्रों के चयन के लिए परसेंटाइल व्यवस्था जटिल साबित हो रही है और देर से शुरू करने वालों की राह में बाधक बन रही है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था समाज के हाशिए पर रहने वाले छात्रों के हितों के लिए नुकसानदेह है और इसे और समावेशी बनाया जाना चाहिए. कुमार ने कहा, 'मैंने मंत्री से परीक्षा में बैठने के अवसर को दो से बढ़ाकर तीन करने की मांग की और मंत्री ने कहा कि वह इसपर गौर करेंगी.'