scorecardresearch
 

सांसद मनोज तिवारी ने बचाई सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की जान

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की जान बचाकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है.

Advertisement
X
घायल युवक से बात करते मनोज तिवारी
घायल युवक से बात करते मनोज तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की जान बचाकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला बुधवार रात का है जब मनोज, भोजपुरी गायक पवन सिंह के यहां आयोजित एक समारोह में शामिल होने के बाद पटना वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बिहटा के पास उनकी गाड़ी के सामने आकर दो बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. तिवारी ने फौरन उन दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया और अपनी गाड़ी में बैठाकर तुरंत अस्पताल ले गए. इस बाबत जब मनोज तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'दुर्घटना के बाद दोनों युवकों की हालत खराब थी. हादसे के बाद मेरे सहयोगी ने तुरंत उस जगह से निकलने को कहा लेकिन मेरा मन इस बात के लिए राजी नहीं हुआ. मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया.'

Advertisement

अस्पताल पहुंचकर मनोज ने दोनों युवकों का ना सिर्फ अच्छे से इलाज कराया बल्कि परिवार के सदस्यों के आने तक वहां रुके भी रहे. दोनों युवकों ने मनोज को धन्यवाद दिया जिसके बाद मनोज भावुक हो गए. मनोज तिवारी ने ऐसा कर के एक जिम्मेदार नेता के साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक का भी परिचय तो दिया ही है और साथ ही साथ समाज को एक बेहतर संदेश भी दिया है.

Advertisement
Advertisement