भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की जान बचाकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है.
दरअसल, पूरा मामला बुधवार रात का है जब मनोज, भोजपुरी गायक पवन सिंह के यहां आयोजित एक समारोह में शामिल होने के बाद पटना वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बिहटा के पास उनकी गाड़ी के सामने आकर दो बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.
इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. तिवारी ने फौरन उन दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया और अपनी गाड़ी में बैठाकर तुरंत अस्पताल ले गए. इस बाबत जब मनोज तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'दुर्घटना के बाद दोनों युवकों की हालत खराब थी. हादसे के बाद मेरे सहयोगी ने तुरंत उस जगह से निकलने को कहा लेकिन मेरा मन इस बात के लिए राजी नहीं हुआ. मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया.'
अस्पताल पहुंचकर मनोज ने दोनों युवकों का ना सिर्फ अच्छे से इलाज कराया बल्कि परिवार के सदस्यों के आने तक वहां रुके भी रहे. दोनों युवकों ने मनोज को धन्यवाद दिया जिसके बाद मनोज भावुक हो गए. मनोज तिवारी ने ऐसा कर के एक जिम्मेदार नेता के साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक का भी परिचय तो दिया ही है और साथ ही साथ समाज को एक बेहतर संदेश भी दिया है.