scorecardresearch
 

'जंगलराज' वापस लाना चाहते हैं लालूः सुशील कुमार मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद बिहार को फिर से आरजेडी के जंगलराज वाले युग में ले जाने के लिए परिवर्तन रैली कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद बिहार को फिर से आरजेडी के जंगलराज वाले युग में ले जाने के लिए परिवर्तन रैली कर रहे हैं.

Advertisement

मोदी ने पटना के गांधी मैदान पर आरजेडी द्वारा बुधवार को आयोजित की जाने वाली ‘परिवर्तन रैली’ के बारे में हंसते हुए कहा कि लालू यह बताएं कि क्या वह इस प्रदेश को साल 1990 से 2005 तक के आरजेडी के जंगलराज की ओर ले जाने के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रैली का आयोजन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने दूसरी बार एनडीए को सत्ता में लाकर आरजेडी के 15 सालों के उस खौफनाक शासनकाल को भुलाकर अब आगे कदम बढा चुकी है.

लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद घड़ी की सुई को फिर से घुमाकर उन्हें विकास का फल चखने से महरूम करने की कोशिश में लगे हैं, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.

Advertisement
Advertisement