scorecardresearch
 

सुशील मोदी ने लगाया जमीन हथियाने का आरोप, तेजस्वी बोले- जांच करवा लो

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 के बीच जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब यह 255 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद ने अपने कई रिश्तेदारों के नाम पर अपना पैसा लगाकर खरीद ली थी और फिर 2012 में इस जमीन को तेजस्वी के नाम पर 91 साल के लिए लीज पर लिखवा लिया.

Advertisement
X
आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव
आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव

Advertisement

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 2 दिन पहले एक खुलासा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लारा एंड संस नाम की एक आयरन स्टील कंपनी के मालिक हैं जो पटना के सिटी इलाके में स्थित है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने इस कंपनी के जरिए व्यापार किया मगर इसका टर्नओवर शून्य दिखाया और टैक्स चोरी की.

इसी मामले को लेकर शनिवार को सुशील मोदी ने एक और खुलासा किया और बताया कि जिस 255 डिसमिल जमीन पर तेजस्वी यादव की लारा एंड संस कंपनी स्थित है उसे उन्होंने लीज पर लेकर हथिया लिया है.

यह है आरोप

दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 के बीच जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब यह 255 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद ने अपने कई रिश्तेदारों के नाम पर अपना पैसा लगाकर खरीद ली थी और फिर 2012 में इस जमीन को तेजस्वी के नाम पर 91 साल के लिए लीज पर लिखवा लिया.

Advertisement

सबूत पेश करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इस 255 डिसमिल जमीन को तेजस्वी ने मात्र 20 हजार रुपये प्रति साल के किराए पर अपने नाम लिखवा लिया. सुशील मोदी ने कहा कि पटना में जमीन का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर तेजस्वी यादव बाजार मूल्य से अलग इस जमीन के लिए 91 साल तक सिर्फ 20 हजार रुपये प्रति साल किराया देते रहेंगे.

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि ऐसा करके लालू प्रसाद यादव ने पहले अपने काले धन को सफेद करने के लिए अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन खरीदी और फिर 91 साल की लीज पर उस जमीन के मालिक बन गए. उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव सिटी की इस जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाते तो अपना काला धन आयकर विभाग को सफेद में कैसे दिखाते?

सुशील मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग स्वतंत्र है. तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सभी जांच एजेंसियां भाजपा के गठबंधन के साथी हैं. पटना सिटी की जमीन जिसकी कीमत आज करोड़ों में है वह रानीपुर खिड़की, मिरचाई रोड पर स्थित है.

Advertisement
Advertisement