scorecardresearch
 

महिला आरक्षण विरोधी आरजेडी से क्या रिश्ता तोड़ेंगे राहुल: सुशील मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आगामी मॉनसून सत्र मे महिला आरक्षण बिल पर समर्थन की अपील करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी महिला आरक्षण की विरोधी रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ रिश्ता तोड़ेंगे ?

Advertisement
X
सुशील मोदी, फाइल फोटो
सुशील मोदी, फाइल फोटो

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आगामी मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन की अपील करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी महिला आरक्षण की विरोधी रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ रिश्ता तोड़ेंगे?

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस सदन में इस बिल की कापी फाड़ने वाले राजद के साथ रिश्ता बनाये रखेगी? उनकी पार्टी तलाकशुदा मुसलिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले तीन तलाक पर रोक संबंधी बिल पर अड़ंगेबाजी क्यों कर रही है? कांग्रेस महिलाओं से जुड़े मुद्दे को भी साम्प्रदायिक नजरिये से देखती है.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बलात्कार की हजारों घटनाएं दर्ज की गई थीं और आज भी उनकी पार्टी के एक विधायक नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में बंदी हैं, लेकिन इस दागी पार्टी के नेता अपना दामन न देख कर बिहार को बदनाम करने वाले अनर्गल बयान दे रहे हैं. जिन लोगों ने पंचायतों में महिलाओं, पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखा, वे न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार से ईर्ष्या करते हैं. आरजेडी ने हर स्तर पर महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया, उत्पीड़न को बढ़ावा दिया.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी ट्वीट कर कहा था कि हमारे पीएम कहते हैं कि वे महिला शसक्तिकरण के पैरोकार है. यह समय है जब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठें, अपने कथनी को करके दिखाएं और महिला आरक्षण बिल को  संसद से पारित कराएं. कांग्रेस इसपर बिना शर्त समर्थन करने की पेशकश करती है. पीएम को मेरी चिट्ठी अटैच है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement