कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आगामी मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन की अपील करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी महिला आरक्षण की विरोधी रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ रिश्ता तोड़ेंगे?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस सदन में इस बिल की कापी फाड़ने वाले राजद के साथ रिश्ता बनाये रखेगी? उनकी पार्टी तलाकशुदा मुसलिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले तीन तलाक पर रोक संबंधी बिल पर अड़ंगेबाजी क्यों कर रही है? कांग्रेस महिलाओं से जुड़े मुद्दे को भी साम्प्रदायिक नजरिये से देखती है.
सुशील मोदी ने यह भी कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बलात्कार की हजारों घटनाएं दर्ज की गई थीं और आज भी उनकी पार्टी के एक विधायक नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में बंदी हैं, लेकिन इस दागी पार्टी के नेता अपना दामन न देख कर बिहार को बदनाम करने वाले अनर्गल बयान दे रहे हैं. जिन लोगों ने पंचायतों में महिलाओं, पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखा, वे न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार से ईर्ष्या करते हैं. आरजेडी ने हर स्तर पर महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया, उत्पीड़न को बढ़ावा दिया.महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस सदन में इस बिल की कापी फाड़ने वाले राजद के साथ रिश्ता बनाये रखेगी? उनकी पार्टी तलाकशुदा मुसलिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले तीन तलाक पर रोक संबंधी बिल पर..... pic.twitter.com/tT7dWWhRPv
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 16, 2018
लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बलात्कार की हजारों घटनाएं दर्ज की गई थीं और आज भी उनकी पार्टी के एक विधायक नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में बंदी हैं, लेकिन इस दागी पार्टी के नेता अपना दामन न देख कर बिहार को बदनाम करने वाले अनर्गल बयान दे रहे हैं। जिन लोगों..... pic.twitter.com/bTiu9LBLR2
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 16, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी ट्वीट कर कहा था कि हमारे पीएम कहते हैं कि वे महिला शसक्तिकरण के पैरोकार है. यह समय है जब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठें, अपने कथनी को करके दिखाएं और महिला आरक्षण बिल को संसद से पारित कराएं. कांग्रेस इसपर बिना शर्त समर्थन करने की पेशकश करती है. पीएम को मेरी चिट्ठी अटैच है.
Our PM says he’s a crusader for women’s empowerment? Time for him to rise above party politics, walk-his-talk & have the Women’s Reservation Bill passed by Parliament. The Congress offers him its unconditional support.
Attached is my letter to the PM. #MahilaAakrosh pic.twitter.com/IretXFFvvK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2018