scorecardresearch
 

लालू प्रसाद और तेजस्वी के खिलाफ CBI को ललन सिंह ने दिए सबूत, सुशील मोदी ने किए तीन बड़े खुलासे

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. पिछले दिनों जब आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है. तब सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था- "नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है. वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं. लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे."

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जदयू नेता ललन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जदयू नेता ललन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी लगातार बयान दे रहे हैं. ताजा मामला ललन सिंह के उस बयान का है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी बदल गई है. इस पर जवाब देते हुए सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह में अगर हिम्मत है, तो सार्वजनिक ऐलान करें कि उन्होंने लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, जिसके कारण उनको यह सजा हुई है. 

Advertisement

सुशील मोदी ने ट्वीट किया- अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिए गए उनके सारे कागजात फर्जी हैं. जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है? ललन सिंह का बयान आया है कि बीजेपी बदल गई. कितना बदल गया इंसान, ललन सिंह हम नहीं बदले हैं. बदले तो आप हैं. आप थे जिसने चारा घोटाले के सारे दस्तावेज सीबीआई को उलब्ध कराए. आप कोर्ट गए और आपके कारण लालू परिवार को पांच मामलों में सजा हुई है. हालांकि उन्होंने राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर उनके साथ शामिल होने का आरोप लगाया.

चारा घोटाला हो लेकर सुशील मोदी ने किया ट्वीट

चारा घोटाला हो लेकर सुशील मोदी ने किया ट्वीट
ललन सिंह ने IRCTC घोटाला केस में दिए दस्तावेज

बीजेपी नेता ने सवाल किया कि आईआरसीटीसी घोटाले का सारा कागज सीबीआई को किसने दिया? उन्होंने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी प्रसाद यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराये थे. सुशील मोदी ने आगे कहा कि आज अगर तेजस्वी यादव बेल पर हैं. उन पर चार्जशीट हो गई है, उन पर ट्रायल शुरू होने वाला है. कौन जिम्मेवार है. आप अकेले जिम्मेदार हैं. 

Advertisement

आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर भी किया खुलासा

जमीन के बदले नौकरी केस ललन सिंह ने किया उजागर

सुशील मोदी ने कहा कि जमीन के बदले नौकरी का मामला आपने (ललन सिंह ) उजागर किया. आपने सीबीआई को कागज दिए. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है.

जमीन के बदले नौकरी मामले में भी ललन सिंह पर लगाए आरोप

बिहार की जनता से माफी मांगें ललन सिंह

अब आप कह रहे हैं कि सीबीआई बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. अगर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है तो आप बिहार की जनता से माफी मांगिए, आपने फर्जी कागजात उपलब्ध कराए जिसके आधार पर सीबीआई कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement