scorecardresearch
 

बिहार में नहीं हो सकता वैश्य मुख्यमंत्री, सुशील मोदी सपना ना पालेंः लालू

बिहार में बीजेपी की ओर से सुशील मोदी का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर आगे बढ़ाए जाने पर लालू ने अनोखी आपत्ति जताई है. लालू यादव ने पटना में कहा, 'बीजेपी बिहार में सत्ता में आने से रही और ना ही बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा. ये कैसे हो सकता है कि बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में वैश्य ही मुख्यमंत्री बन जाएं.'

Advertisement
X
Lalu Prasad Yadav (file)
Lalu Prasad Yadav (file)

Advertisement
बिहार में बीजेपी की ओर से सुशील मोदी का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर आगे बढ़ाए जाने पर लालू ने अनोखी आपत्ति जताई है. लालू यादव ने पटना में कहा, 'बीजेपी बिहार में सत्ता में आने से रही और ना ही बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा. ये कैसे हो सकता है कि बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में वैश्य ही मुख्यमंत्री बन जाएं.'

दरअसल कुछ दिन पहले वेंकैया नायडू ने सुशील मोदी के 25 साल के संसदीय जीवन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सुशील मोदी को अगला मुख्यंमत्री का उम्मीदवार बनाकर पेश करने के संकेत दिए थे. इस पर लालू ने कहा, 'वेंकैया नायडू तो आंध्र प्रदेश से आते हैं वो सुशील मोदी को क्या जाने, सुशील को तो मैं जानता हूं. वो मेरा सेक्रेटरी रह चुका है.'

आरजेडी सुप्रीमो ने आगे कहा, 'झारखंड में रघुवर दास मुख्यमंत्री बन गए, जो कि वैश्य समुदाय से आते हैं तो सुशील मोदी बिहार में कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि उनकी जाति भी वैश्य ही है.'

Advertisement

बहरहाल लालू अपनी पार्टी के विलय को लेकर रणनीति में जुट गए हैं, लेकिन सुशील मोदी के नाम पर चुटकी लेने से नहीं बाज आए.

Advertisement
Advertisement