दरअसल कुछ दिन पहले वेंकैया नायडू ने सुशील मोदी के 25 साल के संसदीय जीवन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सुशील मोदी को अगला मुख्यंमत्री का उम्मीदवार बनाकर पेश करने के संकेत दिए थे. इस पर लालू ने कहा, 'वेंकैया नायडू तो आंध्र प्रदेश से आते हैं वो सुशील मोदी को क्या जाने, सुशील को तो मैं जानता हूं. वो मेरा सेक्रेटरी रह चुका है.'
आरजेडी सुप्रीमो ने आगे कहा, 'झारखंड में रघुवर दास मुख्यमंत्री बन गए, जो कि वैश्य समुदाय से आते हैं तो सुशील मोदी बिहार में कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि उनकी जाति भी वैश्य ही है.'
बहरहाल लालू अपनी पार्टी के विलय को लेकर रणनीति में जुट गए हैं, लेकिन सुशील मोदी के नाम पर चुटकी लेने से नहीं बाज आए.