बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक, लालू-राबड़ी परिवार के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को मंत्री और छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को सीधे उपमुख्यमंत्री बनाकर स्वाभाविक न्याय की जो अनदेखी की गई थी.
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, लालू-राबड़ी परिवार के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को मंत्री और छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को सीधे उपमुख्यमंत्री बनाकर स्वाभाविक न्याय की जो अनदेखी की गई थी. उसकी हताशा 20 महीने की सरकार में तो दबी रही, लेकिन अब उसका विस्फोट रोज किसी न किसी रूप में सामने आ रहा है. यह सब एक पार्टी और परिवार का आंतरिक मामला है, लेकिन जब वे खुद ही इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करेंगे तो प्रतिक्रिया भी होगी. मोदी ने कहा कि उन्हें बीजेपी पर हैकिंग का आरोप लगाने की बजाय पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि गरीबों के नाम पर राजनीति कर सात पीढ़ी के लिए अवैध सम्पत्ति बनाने वाले लालू परिवार के सरकारी आवास में आयकर, सीबीआई और ईडी के जांच अधिकारियों की एंट्री तो रुक नहीं पायी. भाइयों के बीच पावर वार कराने वाले रिश्तेदारों को पूरी एंट्री मिल गई. जहां ऐसे तत्वों का प्रवेश हो वहां स्वच्छ छवि के लोग बुलाने पर भी नहीं जाते.
जाहिर है कि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप ने दो लोगों का नाम सार्वजनिक रूप से लिखा था जिसमें एक ओम प्रकाश यादव उर्फ भुटो जो उनके मौसेरे भाई हैं. एक दुसरा नाम था एमएलसी सुबोध राय का ये दोनों तेजस्वी यादव के करीबी हैं. हांलाकि पोस्ट डालने के कुछ घंटे बाद तेजप्रताप ने बीजेपी और आरएसएस पर उनका अकाउंट हैक करने का आरोप भी लगाय था. और कहा कि परिवार में ऐसा कुछ नहीं हुआ है.