scorecardresearch
 

नाराज नहीं हैं सुशील मोदी, वह हमारे लिए धरोहर हैं, पार्टी उनके लिए सोचेगी: देवेंद्र फडणवीस

बिहार में बीजेपी ने इस बार सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री का पद नहीं दिया है. पार्टी की तरफ से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सूबे का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में चर्चा तेज है कि सुशील मोदी पार्टी के इस फैसले से नाराज हैं. बिहार में बीजेपी के इलेक्शन इंचार्ज रहे देवेंद्र फडणवीस ने सुशील मोदी को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फडणवीस बोले- सुशील मोदी के लिए सोचेगी पार्टी
  • बिल्कुल नाराज नहीं है सुशील मोदी: फडणवीस
  • सुशील मोदी ने ट्वीट कर शेयर की थी अपनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब नई सरकार ने राज्य की बागडोर संभाल ली है. सोमवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सुशील मोदी इस बार उपमुख्यमंत्री का पद ना दिए जाने के बाद से चर्चा में हैं. पार्टी के इस फैसले पर बिहार में बीजेपी के चुनाव इंचार्ज रहे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है.

Advertisement

फडणवीस ने उन्हें पार्टी की धरोहर बताया है और कहा है कि सुशील मोदी नाराज नहीं हैं और पार्टी उनके लिए कुछ सोचेगी और नई जिम्मेदारी देगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फडणवीस ने कहा, ''हमें खुशी है कि एनडीए को बिहार में बड़ी जीत मिली है. यह सरकार अगले पांच साल तक चलेगी और बिहार को आगे ले जाएगी.''

सुशील मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ''सुशील मोदी जी बिल्कुल नाराज नहीं हैं. वह पार्टी के लिए धरोहर हैं. उनके लिए सोचा जाएगा और उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी.'' इससे पहले बिहार में उपमुख्यमंत्री पद ना मिलने पर सुशील मोदी ने ट्वीट किया था कि, "बीजेपी एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता."

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री पद क्यों नहीं दिया गया तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का फैसला है, इस पर बीजेपी से सवाल किया जाए उनसे नहीं. उन्होंने आगे कहा कि, हमारा गठबंधन है, हम लोग मिलकर काम करते हैं और मिलकर काम करेंगे. सीएम ने आगे कहा कि एक नया मौका फिर मिला है, हर बार कुछ न कुछ नया होता है.

गौरतलब है कि बिहार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी के नेता और कटिहार से नवनिर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी को सौंपी गई है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement