बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10वीं बार राजद अध्यक्ष बनने पर कहा कि भले ही लालू ने मंगलवार को पटना में हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जयप्रकाश नारायण को याद कर ज्ञान दिया कि अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को ऊपर उठाना ही संपूर्ण क्रांति है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके 15 साल के शासन में कितने गरीबों की जिंदगी में सुधार हुआ?
सुशील मोदी ने सवाल किया कि आखिर क्यों लालू के राज में लाखों गरीबों को रोजी-रोटी के लिए दिल्ली-पंजाब भागना पड़ा और क्यों कल-कारखाने बंद होने लगे थे? मोदी ने कहा कि बिहार में राजद के 15 साल के शासन के दौरान गरीब तो अपने गांव से भी उजड़ गए, लेकिन लालू परिवार अरबपति हो गया.
सुशील मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो राहुल गांधी एनडीए सरकार के पहले बजट सत्र से ठीक पहले लंबी छुट्टी मनाने विदेश चले गए थे और जिनकी पार्टी सदन में अपने नेता की गैरहाजिरी की वजह तक नहीं बता सकी थी, उन्हें आज संसद के शीतकालीन सत्र की बड़ी चिंता है.
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरना चाहती है, जबकि देश उनसे यूपीए शासन के घोटालों का हिसाब मांग रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को अपने पदोन्नति से पहले खुद को थोड़ा अपडेट करना चाहिए.
सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला किया और कहा कि उन्हें संसद के एक सत्र का समय पुनर्निर्धारित होने मात्र से इतनी पीड़ा है कि वे अपनी पार्टी के दौर की परंपरा को भूल गईं. सुशील मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी को इंदिरा गांधी का अहंकार याद नहीं आता जिसके चलते संसदीय लोकतंत्र पर इमरजेंसी के जरिए 19 महीने लंबी छाया पड़ी थी. उन्होंने कहा कि अब तो लालू प्रसाद भी कांग्रेस की इस करनी को भूलकर चारण मंडली में शामिल हैं.