बिहार के उपुमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री पर हमला करने वालों का बचाव करते हैं और जब हिंसक तत्वों से राज्य के मुखिया की रक्षा के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाती है, तब उनका कलेजा फटता है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ आरजेडी-समर्थकों के खटाल से शराब बरामद होती है, तो दूसरी तरफ उनके नेता शराबबंदी रोकने में सरकार को विफल साबित करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने ट्वीट कर आरजेडी पर तंज कसा और कहा कि शराब-बालू माफिया की फंडिंग से राजनीति करने वालों का दोहरापन सामने आ रहा है.
वे मुख्यमंत्री पर हमला करने वालों का बचाव करते हैं और जब हिंसक तत्वों से राज्य के मुखिया की रक्षा के लिए सुरक्षा बढ़ायी जाती है, तब उनका कलेजा फटता है। एक तरफ राजद-समर्थकों के खटाल से शराब बरामद होती है, तो दूसरी तरफ उनके नेता शराबबंदी रोकने में सरकार को विफल साबित करने की... pic.twitter.com/1pwSjp65ir
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 20, 2018
जो लोग पिछले साल शराबबंदी के पक्ष में मुख्यमंत्री के साथ मानवश्रृंखला बनाने खड़े हुए थे, वे अब दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे मुद्दे पर ऐसे आयोजन का विरोध कर रहे हैं। कभी ठंड के बहाने, तो कभी लोकहित याचिका के जरिये एक अच्छे उद्देश्य में बाधा डालने की कोशिश करना नकारात्मक सोच का... pic.twitter.com/pJDReEreD0
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 20, 2018
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग पिछले साल शराबबंदी के पक्ष में मुख्यमंत्री के साथ मानवश्रृंखला बनाने के लिए खड़े हुए थे, वे अब दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे मुद्दे पर ऐसे आयोजन का विरोध कर रहे हैं. कभी ठंड के बहाने, तो कभी लोकहित याचिका के जरिये एक अच्छे उद्देश्य में बाधा डालने की कोशिश करना नकारात्मक सोच का नतीजा है.
देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की एनडीए सरकार की योजना में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के साथ बिहारशरीफ को भी शामिल करने से बिहार को तत्काल 800 करोड़ रुपये मिलेंगे। ढांचागत शहरी विकास के इस कार्यक्रम में 50 फीसद राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। विकास का डबल इंजन लोगों को... pic.twitter.com/7g4Dv89uel
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 20, 2018
पिछले साल शराबबंदी पर बनाई गई मानव श्रृंखला में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों से प्रेरणा लेने वाले लोग मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनायेंगे.
मोदी ने ट्वीट में आगे कहा है कि देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की एनडीए सरकार की योजना में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के साथ बिहारशरीफ को भी शामिल करने से बिहार को तत्काल 800 करोड़ रुपये मिलेंगे. ढांचागत शहरी विकास के इस कार्यक्रम में 50 फीसद राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. विकास का डबल इंजन लोगों को जल्द ही खुशहाली की मंजिल तक पहुंचाएगा.