बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान के बहाने समाजवादी पार्टी और आरजेडी पर निशाना साधा है. राबड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला देने के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बिहार में भी लागू करनी की बात कही थी.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को बंगला देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बिहार में भी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराए जाने चाहिए. राबड़ी देवी के इसी बयान पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी यादव को जो बंगला बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते मिला था उस पर अभी भी उन्हीं का कब्जा है, जबकि ये बंगला वर्तमान उपमुख्यमंत्री को आवांटित किया गया है.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि कर्नाटक में सत्ता-विरोधी लहर से सहमी कांग्रेस के इशारे पर पार्टी से निलंबित मणिशंकर अय्यर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध देश के मतदाताओं के एक वर्ग को एकजुट करने की कोशिश में फिर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. आतंकियों की नर्सरी चलाने वाली भूमि से सावरकर की तुलना जिन्ना से करना स्वाधीनता सेनानियों का ऐसा अपमान है, जिसके लिए अय्यर को माफी मांगनी चाहिए.
सुशील मोदी ने केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए लिखा कि एनडीए सरकार ने उज्जवला योजना के अन्तर्गत 23 मार्च 2018 तक देश के जिन 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये, उनमें 44.2 फीसद लाभार्थी महिलाएं एससी-एसटी परिवारों की हैं. 2022 तक सभी गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. जिनसे दलितों की भलाई देखी नहीं जाती, वे सरकार के खिलाफ उन्हें गुमराह करते हैं.