scorecardresearch
 

गरीबों का हक मारने वाले लालू को सभी केसों में होगी सजा: सुशील मोदी

चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तीसरी बार सजा याफ्ता होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों का हक मारने वाले लालू प्रसाद को अभी दूसरे केसों में भी सजा होगी.

Advertisement
X
सुशील मोदी
सुशील मोदी

Advertisement

चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तीसरी बार सजा याफ्ता होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों का हक मारने वाले लालू प्रसाद को अभी दूसरे केसों में भी सजा होगी.

उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास इतना पुख्ता सबूत है कि लालू यादव के बचने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये आरोप लगाते हैं कि मिली भगत है, साजिश है, तो इसका मतलब है कि वो जज पर आरोप लगा रहें हैं. शायद आरजेडी के लोगों को पता नहीं है कि सीबीआई का जज सीबीआई से नहीं होता है. यह फैसला न तो बीजेपी का है और ना जेडीयू का, यह कोर्ट का फैसला है. एक न्यायधीश ने नहीं, बल्कि तीन-तीन न्यायधीश ने अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ फैसला सुनाया है. इनके पास सिर्फ एक ही जवाब है कि राजनीतिक प्रतिद्धंदिता साजिश से सुशील मोदी और नीतीश ने फंसा दिया. इनके पास और कोई जवाब नहीं है. बिहार में इससे थेथरई कहा जाता हैं.

Advertisement

कई याचिकाकर्ता

आजतक से खास बातचीत में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में मैं अकेले याचिकाकर्ता नहीं था, बल्कि उसमें शिवानंद तिवारी, मंत्री ललन सिंह और झारखंड के मंत्री सरयू राय थे. हांलांकि शिवानंद तिवारी बाद में पल्टी मार गए और लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला लिया.

मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार बार-बार लालू यादव को फंसाने के लिए दिल्ली जाते हैं. इसका मतलब उन्होंने जज को प्रभावित किया. क्या कोई जज को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि साजिश की बात करने वालों को ये बताना चाहिए कि चारा घोटाले के किंगपिंग श्याम बिहारी सिन्हा को सेवा अवधि का विस्तार किसने दिया. तत्कालीन कृषि मंत्री रामजीवन सिंह ने जांच के लिए लिखा तो एक साल तक संचिका किसने दबा कर रखा. इन्हें बताना चाहिए कि रांची में लालू के बच्चे पढ़ते थे तो उनके लोकल गार्जियन श्याम बिहारी सिन्हा थे कि नहीं. पशुपालन माफिया दयानंद कश्यप को 20 सूत्री उपाध्यक्ष किसने बनाया.

दूसरे मामलों में भी होगी सजा

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहते लगातार पैसा निकला जा रहा था. उसके बावजूद रोकने का प्रयास नहीं किया. उल्टा घोटालेबाजों को संरक्षण दिया. आर्थिक लाभ उठाते रहें. अभी तो तीन मामले में सजा हुई है, मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी बचे केस में भी उनको सजा होगी. मोदी ने कहा कि एक हजार करोड़ की बेनामी सम्पति इकट्ठा कर लिया है, उसका अलग मामला है. इन्होंने चारा घोटाले से सबक नहीं लिया. पिछड़ों का मसीहा बने और उन्हें ही धोखा दिया. मसीहा गरीबों का विलेन बन गया इसी का परिणाम है.

Advertisement

RJD को नहीं कर्पूरी जयन्ति मनाने का हक

लालू प्रसाद यादव को सजा उस दिन हुई जिस दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ति थी. सुशील मोदी ने कहा कि कर्पूरी जी मकान और बैंक बैलेंस तक छोड़ कर नहीं गए थे, जबकि लालू यादव से ज्यादा समय तक राजनीति में रहें. कर्पूरी जी की जयन्ति मनाने से नहीं होगा. उनकी जो इमानदारी थी उस पर कोई उंगली नहीं उठा सकता हैं. वो भी गरीबों को लिए लड़ते थे. आपने ने भी गरीबों के लिए लड़ाई शुरू की और उन्हीं गरीबों का हक मार लिया. इसलिए आरजेडी को कर्पूरी जयन्ति मनाने का हक नहीं है.

28 साल के बेटों के पास 30 से ज्यादा सम्पत्त‍ि

मोदी ने लालू प्रसाद यादव के बेटों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बेटे उनसे भी एक कदम आगे हैं. बाप सेर है तो बेटे सवासेर. इन लोगों के मन में कोई पश्चाताप नही हैं कि मेरे पिता ने गलत किया. उलटे उनका बचाव करने में लगे हुए हैं. उनको कहना चाहिए था कि मेरे पिता ने गलती की है, उसके लिए क्षमा मांगता हूं और जो बेनामी सम्पति मेरे पिता ने हम लोगों के नाम लिख दी है, उसे मैं समाज को वापस करता हूं. 28 साल की उम्र में 30 से ज्यादा सम्पति के मालिक बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. चार्जशीट भी दाखिल होगी.

Advertisement
Advertisement