बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर सीबीआई पूछताछ को लेकर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा है कि कल तक वह सीबीआई को चार्जशीट दायर करने की चुनौती दे रहे थे, लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ हुई तो वह तिलमिला गए.
न गंवाना पड़ता पद
सुशील मोदी ने कहा, 'अगर तेजस्वी यादव सीबीआई से पहले बिहार की जनता को इस बात का जवाब दे देते कि 28 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी या व्यवसाय किए उनके पास पटना में 3 एकड़ जमीन कहां से आई और उस पर उनका 750 करोड़ का आलीशान मॉल कैसे बन रहा था तो उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद नहीं गंवाना पड़ता.'
सुशील मोदी ने पूछा- कहां से आई इतनी संपत्ति
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या लालू के रेल मंत्री रहते रेलवे के दो होटल को लीज पर देने के एवज में हर्ष कोचर की कंपनी से 3 एकड़ जमीन पटना में प्रेमचंद गुप्ता की डिलाइट मार्केटिंग के नाम से बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर नहीं लिखवा ली गई थी?
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि आखिर प्रेमचंद गुप्ता ने अपनी करोड़ों की डिलाइट मार्केटिंग कंपनी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को क्यों सौंप दी? उन्होंने पूछा कि 2014 में डिलाइट मार्केटिंग में राबड़ी देवी 85% और तेजस्वी यादव 15% शेयर के मालिक और साथ ही करोड़ों की जमीन के मालिक कैसे बन गए?
उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के पुराने डायरेक्टर्स को 2014 में हटाकर तेज प्रताप, तेजस्वी, राबड़ी देवी, चंदा यादव और रागिनी 2014 से 2016 के बीच डायरेक्टर्स कैसे बन गए? बता दें कि IRCTC घोटाले को लेकर सीबीआई मंगलवार को पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची थी. जहां उनसे घंटों तक पूछताछ की गई.