scorecardresearch
 

सोनिया गांधी हारी हुई प्रतीकात्मक लड़ाई को सैद्धांतिक बना रहीं: सुशील मोदी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के बहाने सोनिया गांधी पर निशाना साधा. मीरा कुमार के नामांकन कार्यक्रम में यूपीए के घटक दलों के बड़े नेताओं के नदारद रहने पर कहा कि सोनिया गांधी हारी हुई प्रतीकात्मक लड़ाई को सैद्धांतिक बता रहीं.

Advertisement
X
सुशील मोदी
सुशील मोदी

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के बहाने सोनिया गांधी पर निशाना साधा. मीरा कुमार के नामांकन कार्यक्रम में यूपीए के घटक दलों के बड़े नेताओं के नदारद रहने पर कहा कि सोनिया गांधी हारी हुई प्रतीकात्मक लड़ाई को सैद्धांतिक बता रहीं. नामांकन में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद, मायावती से लेकर चौधरी अजित सिंह तक शामिल नहीं हुए. लालू प्रसाद ने तो दो कनिष्ठ मंत्रियों को भेज कर रस्म पूरा किया जबकि हजार करोड़ की बेनामी सम्पति के मामले में घिरे अपने दोनों बेटों को बचाने के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को केन्द्र सरकार के दो मंत्रियों से गुहार लगाने के लिए दिल्ली भेजा. उन्हें भी मंत्रियों के इंकार किए जाने के बाद निराशा हाथ लगी.

सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह कैसी सैद्धांतिक लड़ाई है कि वे एक महीने से विदेश में छुट्टी मनाने गए हैं. उन्हें नामांकन में शामिल होने की फुर्सत तक नहीं मिल रही. उन्होंने आगे सवाल पूछे कि लालू प्रसाद जैसे सजायाफ्ता, शारदा चिट फंड मामले में घिरी ममता बनर्जी, अकूत बेनामी सम्पति की आरोपी मायावती और स्पेक्ट्रम स्कैम करने वाली पार्टी डीएमके के साथ गठबंधन बनाना आखिर कौन सा सिद्धांत है?

Advertisement

उन्होंने राष्ट्पति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए उम्मीदवार कितनी सहिष्णु और लोकतांत्रिक हैं कि लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को 6 मिनट में 60 बार टोक कर भ्रष्टाचार पर बोलने नहीं दिया था. यूपीए के घटक दलों के नेताओं ने भी हार सुनिश्चित मान कर कांग्रेस की इस कथित सैद्धांतिक लड़ाई को गंभीरता से नहीं लिया है.

 

Advertisement
Advertisement