आयकर विभाग द्वारा लालू परिवार की 10 संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई के बाद विपक्षी दलों खासकर बीजेपी उनके साथ-साथ नीतीश कुमार लगातार शब्दबाण चला रही है. मंगलवार को बेनामी संपत्ति को मुद्दा बनाकर बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और लालू के बेटों को बर्खास्त करने की मांग की.
लालू के बेटों को बर्खास्त करने की बात करते हुए मोदी ने कहा, "बीजेपी और मीडिया ने पिछले 80 दिनों में राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की स्वयं एवं उनके परिवार की एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति को दस्तावेजों के साथ उजागर किया है. आयकर विभाग ने बेनामी सम्पत्ति अधिनियम 2016 की धारा 24 (3) के तहत तेजस्वी परिवार 175 करोड़ की 14 बेनामी सम्पत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप पर प्रथम दृष्टया आयकर विभाग ने 14 बेनामी सम्पत्ति रखने का मामला सही पाया है. राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. क्या मुख्यमंत्री करोड़ों के बेनामी सम्पत्ति के मालिक तेजस्वी या तेज प्रताप से इस्तीफा लेंगे या बर्खास्त करेंगे?"
उन्होंने आगे कहा, "यदि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर है तो तत्काल उसे तेजस्वी और तेज प्रताप को बर्खास्त कर देना चाहिए. बिहार एक फिर बार 1996 के चारा घोटाले के दौर में पहुंच गया है. जब राज्य में 700 करोड़ का चारा घोटाला हुआ था और राज्य के मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा था."
नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए सुशील मोदी ने कहा, "सीएम कहते थे कि भाजपा के लोग केवल पीसी करते हैं यदि सबूत हो तो केन्द्र सरकार कार्रवाई करे. अब जब केन्द्र ने कार्रवाई कर दी तो अब बर्खास्त करने में हाथ कांप रहे हैं."
लगाए ये आरोप
A.B.Exports Pvt.Ltd.
- मुंबई के पांच सोने के व्यापारियों से लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते बिना ब्याज के पांच करोड़ का कर्ज लिया गया.
- इस काले धन से दिल्ली के पाश इलाके न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 8000 वर्ग फुट की जमीन खरीदी गई जिस पर आज चार मंजिला मकान बना हुआ है.
- इस कंपनी की निदेशक 2014 में चंदा देवी एवं रागिनी देवी बनाई गई.
- इस कंपनी के मालिक अशोक बंथिया ने पूरी कंपनी की मल्कियत तेजस्वी यादव को सौंप दी.
- आज भी तेजस्वी यादव के पास 98 प्रतिशत शेयर और चंदा यादव के पास 2 प्रतिशत शेयर है.
- इस प्रकार तेजस्वी यादव रातोंरात दिल्ली के करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन बैठे.
Delite Marketing
- रेलवे के रांची और पुरी के दो होटल हर्ष कोचर की कंपनी को देने के बदले हर्ष कोचर से प्रेम चन्द्र गुप्ता की कंपनी डिलाईट मार्केटिंग ने पटना की दो एकड़ जमीन लिखवा ली गई.
- 2014 में प्रेम गुप्ता ने जमीन सहित पूरी कंपनी तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को सौंप दी.
- आज 750 करोड़ का बिहार का सबसे बड़ा मॉल इसी जमीन पर बन रहा है.
- आज तेजस्वी इस करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
A.K. Infosytem
- अमित कात्याल ने पटना में राबड़ी देवी के सीएम रहते बीयर की फैक्ट्री लगाई जिसके एवज में इस कंपनी को स्थापित कर पटना शहर की तीन महत्वपूर्ण जमीन करोड़ों में खरीदी गई.
- इस जमीन पर तेज प्रताप का पेट्रोल पम्प अवस्थित है.
- 2014 में करोड़ों की जमीन सहित पूरी कंपनी के मालिक तेजस्वी यादव एवं राबड़ी देवी हो गए.
Mishail Packers
- मीसा भारती की बंद पड़ी कम्पनी के 10 रूपया के शेयर को 100 रूपया में बेच दिया गया और इस प्रकार प्राप्त एक करोड़ 20 लाख से बिजवासन दिल्ली का फॉर्म हाउस खरीदा गया.
- 11 महीने के भीतर ही 100 रूपया के शेयर को वापस 10 रूपया में खरीद लिया गया.
- इस शेयर को ऊंचे दाम पर खरीदने वाले सुरेन्द्र जैन और उनके सीए राजेश अग्रवाल को 8000 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
- सुरेन्द्र जैन के माध्यम से मीसा भारती आज दिल्ली की करोड़ों की जमीन की मालकिन हैं.
- अभी तो आयकर विभाग ने चार कंपनियों पर कार्रवाई की है. अभी आधा दर्जन कंपनियां बची हैं और गिफ्ट एवं नौकरी के बदले जमीन जैसे दर्जनों मामले की जांच तो संभवतः प्रारम्भ भी नहीं हो पाई है.