scorecardresearch
 

सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को सुनाई खरी-खोटी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की दुश्मनी भुलाकर चुनावी सभा को संबोधित करने पर सोमवार को कहा कि इससे लालू और नीतीश पर बिहार में फिर से कथित जंगल राज थोपने के पाप नहीं धुल जाएंगे.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी(फाइल फोटो)
सुशील कुमार मोदी(फाइल फोटो)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की दुश्मनी भुलाकर चुनावी सभा को संबोधित करने पर सोमवार को कहा कि इससे लालू और नीतीश पर बिहार में फिर से कथित जंगल राज थोपने के पाप नहीं धुल जाएंगे.

Advertisement

फेसबुक के जरिए लालू और नीतीश के मिलने पर कटाक्ष करते हुए सुशील ने आरोप लगाया कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गले मिलने का जो नाटक किया, उससे बिहार पर जंगल राज थोपने के पाप नहीं धुलेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने जहां मंडलवाद का झांसा देकर 15 साल तक बिहार को गुंडागर्दी और गरीबी में बंधक बनाये रखा वहीं नीतीश कुमार ने धर्मनिरपेक्षता का बहाना बनाकर जंगलराज-2 का रास्ता तैयार कर दिया. दोनों ने बिहार की भलाई के लिए नहीं, केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए हाथ मिलाया है.

सुशील ने कहा कि बीस साल तक एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाने वाले इन नेताओं ने अनैतिक मेल से 2005 और 2010 के जनादेश का मखौल उड़ाया है. उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को लालू प्रसाद से गले मिलने के लिए वोट नहीं दिया था. यदि यही करना था तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बजाय विधानसभा को भंग करा कर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए था.

Advertisement

सुशील ने कहा कि लालू-नीतीश एक-दूसरे को भाई बताते हैं. इन दोनों ने आधे मन से ही सही अगर एक साथ चलना स्वीकार लिया है, तो इन्हें ऐसी राजनीतिक मजबूरी पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए. ऐसा स्वार्थी मिलाप करने वाले लोग खुद ही मिट जाते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को खूब याद है कि लालू प्रसाद ने कभी बिहार की बीजेपी-जेडीयू सरकार के तेज विकास का मजाक उड़ाया था. आज वे देश को बुलेट ट्रेन देने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का मजाक उड़ा रहे हैं. सुशील ने कहा कि लालू ने कभी सूर्यग्रहण के दौरान नीतीश कुमार के बिस्कुट खाने को अशुभ बताया था. वे भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को आज अशुभ बता रहे हैं.

नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश भले ही बिहार को अंधविश्वास और गरीबी में धकेलने वाले लालू प्रसाद की हर बात भूल जाएं, लेकिन किसी को भी माफ नहीं करेगी. इस उपचुनाव में भी लोग विकास की गाड़ी को पटरी से उतारने वालों के नौटंकी का तंबू सहित उखाड़ फेकेंगे.

Advertisement
Advertisement