scorecardresearch
 

सुशील मोदी का नीतीश पर निशाना, कहा- लालू से जुड़े क्षेत्रों में ही हो रहा सड़क निर्माण

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहां है नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील कुमार ने आरोप लगाया है कि पूरे बिहार में सड़कों और पुलों के विकास की चिंता छोड़कर सिर्फ आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद के परिवार से जुड़े क्षेत्रों में सड़के बनवा रही है.

Advertisement
X
सुशील मोदी
सुशील मोदी

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहां है नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील कुमार ने आरोप लगाया है कि पूरे बिहार में सड़कों और पुलों के विकास की चिंता छोड़कर सिर्फ आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद के परिवार से जुड़े क्षेत्रों में सड़के बनवा रही है. मोदी ने कहा यह पिछले 10 महीने की नीतीश सरकार में जिन 16 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी गई है, वे सभी लालू के परिवार के क्षेत्र में बन रही है.

वैशाली और छपरा जिले में बन रही हैं सड़कें
सुशील मोदी ने कहा कि 'वैशाली और छपरा' जिला में 582 करोड़ की लागत से सात सड़कें बन रही हैं. एक सड़क का निर्माण शहाबुद्दीन और इलियास हुसैन के जिलों में हो रहा है.' मोदी ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आखिर समावेशी विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री खुल्लम-खुल्ला राजनीतिक भेदभाव क्यों कर रहे हैं ? मोदी ने पूछा कि आखिर लालू परिवार से जुड़े क्षेत्रों में सड़क निर्माण कराया जा रहा है लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों का निर्माण क्यों बंद है. ?

Advertisement

प्रधान सचिव की नियुक्ति नहीं हुई
सड़क निर्माण विभाग में पिछले छह महीने से किसी प्रधान सचिव की नियुक्ति नहीं की गई है और सुधीर कुमार जो की इसी विभाग से प्रधान सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे आज वही इसी विभाग में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. 'सड़क निर्माण जैसा महत्वपूर्ण विभाग महीनों से बिना किसी नियमित प्रधान सचिव के चल रहा है. मंत्री को बताना चाहिए कि किंग के दबाव में वह एक योग्य प्रधान सचिव की नियुक्ति नहीं कर पा रहे.' मोदी ने कहा कि बिहार की सड़कें तो कभी मजाक का विषय बना करते थे. उनकी हालत एनडीए की सरकार में अच्छी हुई थी. जबकि आज विकास योजनाओं में भेदभाव किया जा रहा.

Advertisement
Advertisement