बिहार के गया में रोडरेज और मर्डर की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में फंसी जेल में बंद जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी को सोमवार को जमानत मिल गई है.
मनोरमा देवी ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. उन पर अवैध रूप से घर में शराब रखने का आरोप है.
एक अप्रैल से लागू है पूर्ण शराबबंदी
राज्य में एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है. गया में रोडरेज और मर्डर केस में मनोरमा देवी के बेटे रॉकी का नाम सामने आने और उसकी तलाश में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके घर से शराब बरामद की थी.