बिहार के गया में रोडरेज हत्या केस के आरोपी निलंबित एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गया पुलिस ने अदालत में रॉकी की रिमांड की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. गया पुलिस ने अपनी याचिका में रॉकी को 5 दिन के लिए रिमांड की मांग की थी. लेकिन अदालत ने 48 घंटे के लिए ही अनुमति दी.
सोमवार देर रात हुई थी गिरफ्तारी
बिहार के गया में हुए इस रोडरेज केस के आरोपी रॉकी यादव को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे मंगलवार को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उधर, रॉकी की एमएलसी मां एमएलसी मनोरमा देवी को जेडीयू ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
#Flash Rocky Yadav, son of suspended JDU MLC and main accused of Bihar road rage case, remanded to 48 hours of police custody.
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
मनोरमा देवी का घर सील
मनोरमा देवी मंगलवार सुबह से ही घर से गायब हैं और पुलिस ने उनका घर सील कर दिया है. मनोरमा देवी के घर को सील करने दौरान उनके घर से बाल श्रम करते एक बच्चे को बरामद किया गया है. झाखंड के हंटरगंज का ये बच्चा रहने वाला है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गया के डीएम कुमार रवि ने बताया कि एमएलसी के घर बरामद बच्चे को लेकर बाल श्रम अधिनियम के तहत मनोरमा देवी पर मामला दर्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि रॉकी पर 6-7 मई की रात को आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने रॉकी के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.