scorecardresearch
 

बिहार: ताइवान से बोधगया घूमने आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Taiwanese woman corona positive in Gaya: बिहार के गया में ताइवान की महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. बोधगया घूमने आई महिला गया में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उसे शिचेंन मॉनेस्ट्री में आइसोलेट किया गया है.

Advertisement
X
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को बोधगया की शिचेंन मोनेस्ट्री में आइसोलेट कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को बोधगया की शिचेंन मोनेस्ट्री में आइसोलेट कर दिया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 दिन पहले ताइवान से बोधगया घूमने आई थी महिला
  • महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया

Taiwanese woman corona positive in Gaya: ताइवान से बिहार के बोधगया घूमने आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए-नए वैरिएंट के चलते स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. महिला को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक  42 वर्षीय महिला का नाम चिओ एओ है. महिला 5 दिन पहले बोधगया घूमने आई है. वह शिचेंन मोनेस्ट्री में ठहरी हुई है. हाल ही में उसका RTPCR टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को शिचेंन मोनेस्ट्री के ही एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित महिला के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोरोनाकाल में बौद्ध भिक्षुओं पर पड़ा था बुरा असर

बिहार का बोधगया भगवान बुद्ध की जन्मस्थलि है. इसीलिए यहां बौद्ध धर्म के अनुयायी और विदेशी पर्यटक दुनियाभर से आते हैं. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यहां के बौद्ध भिक्षुओं पर भी इसका बेहद बुरा असर पड़ा था. अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद होने और पर्यटकों की कमी के कारण बौद्ध भिक्षुओं के खाने के लाले पड़ गए थे. हालांकि, वियतनाम यहां के बौद्ध भिक्षुओं की मदद के लिए आगे आया था और 14 महीने तक उनके लिए भोजन की व्यवस्था की थी.

Advertisement

बोधगया में बन रही भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा

बता दें कि गया के बोधगया में भगवान बुद्ध की दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा बनाई जा रही है. यह प्रतिमा बोध गया के जानी बीघा गांव में बनाई जा रही है जिसकी लंबाई 100 फीट, ऊंचाई 30 फीट और चौड़ाई 24 फीट होगी. भगवान बुद्ध की यह प्रतिमा महापरिनिर्वाण मुद्रा (शयन मुद्रा) में बनाई जा रही है. इस मुद्रा में भगवान बुद्ध की यह मूर्ति विश्व की सबसे लंबी है.

Advertisement
Advertisement